UP news : 5 बच्चों की माँ को लेकर फरार हुआ 4 बच्चों का बाप, ऐसे शुरू हुआ अफेयर 

Extramarital affair : यूपी का ये जीजा जो खुद 4 बच्चों का बाप है और उसकी पत्नी 5 वीं बार प्रेग्नेंट है, वो अपनी साली को लेकर जो 5 बच्चों की माँ है, उसे लेकर फरार हो गया, पूरे इलाके में जब ये बात पता चली तो हंगामा हो गया और मामला थाने तक जा पहुंचा | कैसे शुरू हुई इनकी लव स्टोरी, आइये जानते हैं 

 

HR Breaking News, New Delhi : हरियाणा के करनाल में एक अजब गजब मामला सामने आय़ा है. यहां पर चार बच्चों (extramarital affair) का पिता, पांच बच्चों की मां अपनी साली को लेकर फरार हो गया. महिला के पति ने पुलिस को शिकायत दी है. फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.

Love affair : टीचर और प्रिंसिपल स्कूल में ही बना रहे थे रिलेशन, खबर उडी तो दोनों को कर दिया बर्खास्त

जानकारी के अनुसार, करनाल के घरौंडा के गांव का यह मामला है. आरोपी साढू साली के संग फरार हो गया.  साढू के 4 बच्चे हैं. साथ ही जो महिला उसके साथ गई है, उसके भी 5 बच्चे हैं. 4 बच्चों का पिता, 5 बच्चों की मां के संग फरार हो गया है. दोनों में आपस में जीजा-साली (affair with jija) का रिश्ता लगता है. जानकारी ये भी मिली है जो व्यक्ति फरार हुआ है, उसकी पत्नी गर्भवती है. पूरी मामले का पता महिला के पति को घटना के बाद 5 दिन बाद पता चला. जब वो व्यक्ति साली को लेकर घर नहीं पहुंचा. पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

करनाल में रहता है परिवार

पुलिस को दी शिकायत में पता है कि आरोपी यूपी के मुफ्फरनगर का रहने वाला है. करनाल के घरौंडा के एक (extramarital affair) गांव में रहता है. उसके चार बच्चे हैं और उसकी पत्नी गर्भवती है. पत्नी की देखभाल के लिए वो अपनी साली (extramarital affair) को लेने आया था. 5 बच्चों की मां उसकी साले के परिवार ने पहले तो उसके साथ, उसे भेजने से इंकार कर दिया, लेकिन बार बार अनुरोध करने पर परिजनों ने महिला को जीजा के साथ भेज दिया. अब करीब 5 दिन बीत गए हैं और महिला लापता है. व्यक्ति अपनी साली को लेकर अभी तक घर नहीं पहुंचा है. इसके बाद परिजनों ने साली की अलग-अलग जगहों पर तलाश की. रिश्तेदारों के घर पता किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली है. उन्होंने पुलिस में शिकायत दी और मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Love affair : टीचर और प्रिंसिपल स्कूल में ही बना रहे थे रिलेशन, खबर उडी तो दोनों को कर दिया बर्खास्त