UP News : लखनऊ-नोएडा को टक्कर देगा उत्तर प्रदेश का यह नया शहर, पूरी तरह से हाईटेक होगी सिटी

UP News : पिछले कुछ समय में यूपी का नोएडा शहर काफी हाईटेक शहर बनकर उभरा है, लेकिन अब लखनऊ-नोएडा जैसे बड़े शहर को टक्कर देने के लिए उत्तर प्रदेश के एक नए शहर का निर्माण किया जा रहा है। यूपी की इस नई सिटी (UP New Hi-Tech City) के लिए कवायद शुरू हो गई है। यूपी के ये नया शहर पूरी तरह से हाईटेक सिटी होने वाली है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं यूपी की इस नई सिटी के बारे में।

 

HR Breaking News (UP News) लखनऊ और नोएडा जैसे बड़े शहरों को टक्कर देने के लिए अब यूपी में एक हाईटेक सिटी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। इस नई सिटी को लेकर काम  शुरू हो गया है।

 

 

यूपी की इस सिटी (UP New City)में सारी सुविधाएं मिलने वाली है। इस नई सिटी के लिए गूगल मैपिंग का काम भी शुरू हो गया है।  आइए खबर में जानते हैं कि यूपी की इस नई हाईटेक सिटी के बारे में।

इस शहर को बनाने की प्रक्रिया तेज
 

बता दें कि यूपी के कानपुर (Greater Kanpur News) को नया अर्बन इंजन बनाने को लेकर काम चल रहा है।  कानपुर के आउटर रिंग रोड किनारे ग्रेटर कानपुर बसाने की प्रक्रिया चल रही है।

कानपुर में बढ़ती आबादी और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं से राहत के लिए आउटर रिंग रोड के बीच 'ग्रेटर कानपुर' (Greater Kanpur) शहर बसाया जा रहा है, जिसकी गूगल मैपिंग का काम अभी चल रहा है। 

क्यो पड़ी इस नए शहर की जरूरत
 

इस नए शहर को लेकर जनप्रतिनिधियों की रजामंदी और शासन की परमिशन के बाद काम में तेजी आई है। बता दें कि यह परियोजना (Greater Kanpur Updates) तकरीबन 9884 एकड़ में प्रस्तावित है, जिसमें आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों का का विकास संभव हो सकेगा।

महानगर में जो आबादी बढ़ रही है और जगह-जगह जो जाम लग रहे हैं और लैंड बैंक की कमी, वाहनों की बढ़ती संख्या की दिक्कतों को देखते हुए ग्रेटर कानपुर शहर बसाने की योजना बनाई गई है।


कहां बसया जाएगा ये नया शहर


ग्रेटर कानपुर (Greater Kanpur) वाला यह नया शहर भौंती बाईपास से पांच किलोमीटर और भीमसेन रेलवे स्टेशन से दो किलोमीटर दूरी पर बनाया जाना है। जिन गांवों की जमीन मार्कड की गई है। उन जमीनों में सेन पश्चिम पारा, गोपालपुर, कैथा, डांडे का पुरवा,पतेहुरी,  दुर्जनपुर, इटारा का नाम शामिल है।  

यह क्षेत्र दक्षिण और पश्चिम कानपुर के बीच मौजुद है। कानपुर ग्रेटर को शहर विस्तार के साथ ही फ्यूचर के स्मार्ट और सस्टेनेबल शहरी मॉडल की नींव मानी जा रहा है। राज्य सरकार चाह रहे है कि कानपुर इंडस्ट्रियल हब (Kanpur Industrial Hub) रहने के साथ-साथ प्लांड अर्बन डेवलपमेंट का आदर्श मॉडल के रूप में भी तैयार हो।

 


गूगल मैपिंग से क्या होगा तय


इस नए शहर के लिए कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) की तरफ से तकरीबन 4000 हेक्टेयर क्षेत्र में गूगल मैपिंग (Google Mapping Kya Hai) का काम चल रहा है।जैसे ही मैपिंग होती है, उसके नक्शा तैयार किया जाएगा।  

इस मैपिंग से तय होगा कि किस क्षेत्र में आवासीय, वाणिज्यिक और सार्वजनिक सुविधाएं डेवलप होंगी। इसके बाद ही योजना का क्षेत्रफल बढ़ाया जाए या नहीं, यह तय किया जाएगा।

ग्रेटर कानपुर की खासियत


ग्रेटर कानपुर (Greater Kanpur)के निर्माण से लोगों के रोजगार बढ़ेंगे। इस नई सिटी के निर्माण से ईवी, मेडिसिटी, एमएसएमई पार्क के जरिए स्थानीय लोगों को रोजगार के नए मौके मिलेंगे। वहीं ईडब्ल्यूएस और एलआईजी वर्ग के लिए छोटे प्लॉट, एमआईजी और एचआईजी के लिए पॉश सोसायटी का निर्माण भी किया जाएगा।

सिर्फ इतना ही नहीं इसमे मल्टी स्टोरी ग्रुप हाउसिंग और हाउसिंग सोसाइटी के जरिए हर वर्ग को गौर किया जाएगा। इस  नए शहर में चौड़ी सड़कें, अर्बन ट्रांसपोर्ट नेटवर्क,स्कूल, हॉस्पिटल, मॉल और पब्लिक स्पेस की भी अरेंजेमेंट (greater kanpur Latest News) भी की जाएगी।

यूपी को मिलेगी एक नई पहचान


इस नई हाईटेक सिटी (New Hi-Tech City)के निर्माण से यह आर्थिक जोन और इंडस्ट्रियल पार्क के समन्वय से आने वाले सालों में यूपी को एक नई पहचान मिलेगी और साथ ही ये नई सिटी नए रोजगार और नया मेट्रो हब दे सकती है।

जैसे ही कार्ययोजना का प्रस्ताव तैयार होता है, उसके बाद इसे मुख्यमंत्री के सामने में पेश किए जाने की योजना है। केडीए अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल अभी यह योजना शुरुआती चरण में है। इसके साथ ही ग्रेटर कानपुर के आसपास तीन पार्क विकसित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है।