UP News : उत्तर प्रदेश में बनाया जाएगा नया कॉरिडोर, जाम के झाम से मिलेगा छुटकारा
HR Breaking News (New corridor in UP) उत्तर प्रदेश में बेहतर यातायात सुविधा को प्रदान करने के लिए योगी सरकार कई तरह के बड़े कदम उठा रही है। अब सरकार ने यहां पर एक और नये मेट्रो कॉरिडोर को बनाने का फैसला लिया है। इस कॉरिडोर (UP New Corridor) के बनने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ होगा और लोगों को जाम से भी मुक्ति मिलने की उम्मीद है। आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश में बनाये जाने वाले इस कॉरिडोर के बारे में।
टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव
जारी की गई रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोमतीनगर रेल टर्मिनल (Gomtinagar Railway Terminal) को क्लोवर लीफ से जोड़ने और इंजिनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास दूसरी दिशा में अंडरपास बनाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। मंगलवार को NHAI (NHAI New Project) की परियोजनाओं के ऊपर बैठक में सांसद प्रतिनिधियों ने इसके सुझाव को भी दिया है।
ट्रैफिक से मिलेगी राहत
जानकारी के मुताबिक, सहारा एस्टेट रोड के सामने रिंग रोड पर अंडरपास और इंजिनियरिंग कॉलेज (Underpass and Engineering College) चौराहे पर भारी ट्रैफिक जाम लगा रहता है। इसको ध्यान में रखते हुए मीटिंग में सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने स्वीकृत आरओवी के अलावा दूसरी दिशा में अंडरपास (New Underpass in UP) बनाने की सलाह भी पैश की गई है।
उपायों पर किया विचार
अब आउटर रिंग रोड पर अयोध्या राजमार्ग और रिंग रोड इंटरसेक्शन के पास ट्रैफिक जाम की परेशानी का जायजा लिया जा रहा है। इसके बाद इस परेशानी से राहत पाने के लिए इसके उपायों पर विचार किया जा रहा है। लखनऊ-मोहान हाईवे इंटरसेक्शन (Lucknow-Mohana Highway Intersection) तक एनचएआई की टीम के साथ प्रतिनिधियों ने जायजा लिया है।
एलिवेटेड रोड का कार्य होगा पूरा
मोहान हाईवे इंटरसेक्शन के पास सर्विस रोड का कार्य अधूरा रहा है। कानपुर हाईवे इंटरसेक्शन (Kanpur Highway Intersection) पर निर्माणाधीन क्लवर-लीफ का जायजा लिया जा रहा है। इसके अलावा अयोध्या राजमार्ग पर हाईकोर्ट परिसर के पास पॉलिटेक्निक चौराहे से लेकर नहर के उस पार तक 6 लेन चौड़ी करण कर एलिवेटेड रोड के निर्माण पर चर्चा की जा रही है।