UP News : अब लखनऊ, आगरा, कानपुर, प्रयागराज का सफर होगा आसान, 4775 करोड़ की लागत से बनेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे
UP News : आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक नया 6-लेन का ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है, जिसे भविष्य में 8-लेन तक बढ़ाया जा सकेगा. बताय गया है कि एक्सप्रेसवे की लम्बाई 49.960 किलो मीटर है. ईपीसी पद्धति पर कराये जाने पर 4775.84 रुपये करोड़ की लागत से गठित प्रायोजना प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई है-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) आगरा-लखनऊ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए एक नया 6-लेन का ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है, जिसे भविष्य में 8-लेन तक बढ़ाया जा सकेगा. यह एक्सप्रेसवे इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) मॉडल पर आधारित होगा. इस नए मार्ग से लखनऊ (lucknow), आगरा (agra), कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर जैसे शहरों के बीच यात्रा करना बेहद आसान हो जाएगा. यह लिंक लखनऊ-प्रयागराज (NH-30) और लखनऊ-कानपुर (NH-27) को भी आपस में जोड़ेगा, जिससे इन क्षेत्रों में आवागमन और भी सुगम हो जाएगा.
उत्तर प्रदेश में, एक एक्सप्रेसवे ग्रिड (expressway grid) विकसित हो रही है जो पूरे राज्य को जोड़ती है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, और गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिम से पूर्व की ओर संरेखित हैं. वहीं, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे उत्तर-दक्षिण दिशा में फैले हुए हैं. यह ग्रिड यातायात को प्रदेश के किसी भी कोने तक बिना किसी रुकावट के और तेज़ी से पहुंचने में मदद करेगी, जिससे यात्रा और परिवहन बहुत आसान हो जाएगा.
4777.58 करोड़ खर्च करेगी सरकार-
बताय गया है कि एक्सप्रेसवे की लम्बाई 49.960 किलो मीटर है. ईपीसी पद्धति पर कराये जाने पर 4775.84 रुपये करोड़ की लागत से गठित प्रायोजना प्रस्ताव पर मंजूरी दी गई है. उक्त परियोजना के लिए प्रदेश सरकार 4775.84 करोड़ रुपये खर्च करेगी. परियोजना के निर्माण से लखनऊ-आगरा-कानपुर-प्रयागराज-वाराणसी-गाजीपुर का आवागमन आसान हो सकेगा.
सुविधाजनक होगा सफर-
उत्तर प्रदेश में, कई एक्सप्रेसवे पश्चिम से पूर्व की ओर संरेखित हैं, जैसे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway), पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, और निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway). इसी तरह, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) उत्तर-दक्षिण दिशा में स्थित हैं. यह एक्सप्रेसवे का जाल (ग्रिड) राज्य भर में तेज और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान कर रहा है, जिससे यात्रियों को किसी भी कोने तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलती है. इन परियोजनाओं से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी पैदा हो रहे हैं.
अब तक आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, लखनऊ-प्रयागराज हाईवे (Lucknow-Prayagraj Highway) या कानपुर हाईवे तक जाने के लिए लखनऊ शहर से होकर जाना पड़ता था. इसके लिए अच्छे खासे जाम से जूझना पड़ता था लेकिन अब ये समस्या खत्म हो जाएगी.