UP News : यूपी के इस ज‍िले में सड़कें की जाएंगी 60 फीट चौड़ी, जमीन अधिग्रहण कर दिया जाएगा मुआवजा

UP News : योगी सरकार प्रदेश के विकास के लिए नई-नई योजनाएं शुरू कर रही है। अब इसी बीच एक खबर सामने आई है कि यूपी के एक जिले में सड़कों को 60 फीट चौड़ा किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं सरकार की ओर से जमीन अधिग्रहण पर मुआवजा (Compensation for land acquisition) भी दिया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी के किस जिलें में सड़कें चौड़ी की जानी है। 

 

HR Breaking News (UP News) यूपी सरकार की ओर से आम लोगों की राहत के लिए एक जिले में सड़क चौड़ीकरण की योजना शुरू की है। योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी की ओर से यूपी के एक जिले में सड़कों को 60 फीट चौड़ी किए जाने का निर्देश (Instructions for widening the road) दिया गया है।

 

 

इसके साथ ही जमीन का अधिग्रहण होगा और उसके लिए मुआवजा भी दिया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं इस जिले के बारे में।

किस जिले में चौड़ी होंगी सड़कें
 

अब इस निर्देश के बाद वाराणसी-बलिया मार्ग (Varanasi-Ballia Road) का महराजगंज से लेकर रौजा-जंगीपुर तक की सड़क 60 फीट से अधिक चौड़ी कर दी जाएंगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग सर्वे कर रहा है। ताकि पता किया जा सके कि कितनी जमीन विभाग की है और कितनी अधिग्रहित करनी पड़ेगी।

बता दें कि सड़क के दोनों ओर 11.5-11.5 मीटर जमीन का अधिग्रहण (Acquisition of land) होगा और इसके बीच में डिवाइडर भी बनेगा। इसके सथ ही जो जमीन विभाग की जमीन नहीं होगी। उन निजी जमीन के बदले मुआवजा दिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी ने चौड़ीकरण की इस स्कीम की शुरुआत की है।

कितना आ सकता है खर्चा
 

बता दें कि पिछले दिनों समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ आए थे तो उन्होंने ही शहर की सड़कें चौड़ीकरण को लेकर निर्देश दिया था। उसके बाद पीडब्ल्यूडी ने वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन (Varanasi-Gorakhpur Fourlane)के महाराजगंज से जंगीपुर और भुतहिया टांड से होते हुए विकासभवन चौराहा से अस्पताल को लेकर सड़क की नाप शुरू कर दी है।

वहीं, दूसरी तरफ सिंचाई विभाग चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट तक चौड़ीकरण को लेकर सड़क की नपाई की शुरुआत कर दी है। अभी सड़क के दोनों ओर नाप कर कार्ययोजना बनाई जा रही है।

इसको लेकर कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जानकारी के मुताबिक निर्माण पर डेढ़ सौ करोड़ के अलावा भूमि का मुआवजा (Land compensation) देने पर भी काफी धन खर्च होने की संभावना है। 

चौड़ीकरण के दौरान ली जाएगी इतनी मीटर जगह

 
इससे पहले शहर की मुख्य सड़क पहले हाईवे था। नेशनल हाईवे अथारिटी (national highway authority) ने सड़क को साल 2015-16 में लोकनिर्माण विभाग को हैंडओवर किया था।

जब इस सड़क को चौड़ा किया जाएगा तो चौड़ीकरण के दौरान दोनों तरफ 11.5-11.5 मीटर जगह ली जाएगी। इसके दोनों ओर को मिलकार 60 फीट से अधिक चौड़ी सड़क बनाने पर विचार किया जा रहा है।

इसके साथ ही पटरी व बीच में डिवाइजर भी बनेगा। इसके साथ ही सड़क किनारे के बिजली के खंभो को हटाया जाएगा। सड़कों के इस दोनों फेज के निर्माण पर 150 करोड़ खर्च हो सकता है। हालांकि अभी जमीन का मुआवजा (land compensation) भी नहीं दिया गया  है। 

महाराजगंज व लंका-विशेश्वरगंज व जंगीपुर में आएंगे भवन
 

बता दें कि सड़क चौड़ीकरण (road widening instructions) के दौरान महाराजगंज, लंका, विशेश्वरगंज, सकलेनाबाद और जंगीपुर में काफी भवन जद में आ सकते हैं। अगर इन भवनों का निर्माण सरकारी भूमि पर होगा तब तो मुआवजा नहीं मिलेगा, लेकिन अगर निजी जमीन पर होगा तो विभाग को मुआवजा देगा होगा।


फेज-1 - बता दें कि इसके पहले फेज में वाराणसी फोरलेन से महराजगंज से भुतहिया टांड, विकास भवन चौराहा आदि शामि है।  वहीं अस्पताल- सिंचाई विभाग चौराह होते हुए कलक्ट्रेट।


फेज-2-  इसके अलावा भुतहिया टांड से लंका-विशेश्वरगंज-रौजा-जमानियां मोड-जंगीपुर होते हुए फोरलेन में मिलेगा।
बता दें कि अभी पहले विभागीय सर्वे पर काम हो रहा है। उसके बाद ही राजस्व विभाग की टीम (Revenue Department Team) के साथ सर्वे कर जमीन का निशान लगाया जाएगा। ये होने के बाद निजी भूमि सड़क निर्माण के लिए ली जाएगी और फिर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।