UP News : यूपी में बनेंगे दो नए सिक्स लेन एक्सप्रेसवे, राजधानी जैसी मिलेगी सुविधाएं
UP Expressway : यूपी में लगातार नए नए हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जा रहा है। अब यहां पर दो और सिक्स लेन एक्सप्रेसवे बनाये जाने वाले हैं। बता दें कि इन एक्सप्रेसवे में राजधानी जैसी सुविधा मिलने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
HR Breaking News - (UP New Expressway)। उत्तर प्रदेश में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां पर नए नए हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जा रहा है। अब यहां पर दो और नए एक्सप्रेसवे को बनाया जाएगा। इन एक्सप्रेसवे पर आपको कई बेहतर और आधुनिक सुविधाएं प्राप्त होने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में।
NHAI के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इलेक्ट्रिक वाहनों (electric vehicles) का उपयोग करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। बाजार में हर हफ्ते नए मॉडल लॉन्च हो रहे है। इस वजह से भविष्य में ऐसे वाहनों की संख्या में बड़े स्तर पर बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
ग्वालियर एक्सप्रेसवे (Gwalior Expressway) के दोनों ओर दो-दो चार्जिंग पॉइंट लगाए जाएंगे। एक पॉइंट पर एक समय में दो गाड़ियां चार्ज लगाई जा सकती है। ये फास्ट चार्जर होंगे जिससे चार्ज होने में लगभग 15 से 20 मिनट का समय लग। इसी तरह, अलीगढ़ एक्सप्रेसवे के दोनों ओर दो-दो चार्जिंग स्टेशनों को बनाया जाने वाला है। यहां पुरुष और महिला शौचालय बनाये जाने वाले हैं। इसके साथ ही फूड प्लाजा में वेज और नॉन-वेज दोनों तरह का भोजन उपलब्ध कराये जाने वाले हैं। ये दोनों एक्सप्रेसवे (New Expressway) छह लेन के होंगे और इनका निर्माण NHAI के ग्वालियर और आगरा खंड द्वारा द्वारा कराया जाएगा।
ये होगा पहला एक्सप्रेसवे-
ग्वालियर से रोहता, आगरा तक बनने वाले इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 4200 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इसके लिए चंबल नदी पर एक हैंगिंग ब्रिज का निर्माण कराया जाने वाला है। इसकी अनुमति पहले ही मिल चुकी है। ग्वालियर खंड द्वारा कार्य अक्टूबर से शुरू किया जाएगा और यह 24 महीने तक चलेगा।
एक्सप्रेसवे के बनने से आगरा से ग्वालियर की दूरी घटकर 88 किलोमीटर की ही रह जाएगी, इससे सफर डेढ़ घंटे में पूरा हो जाएगा। अभी इसमें दो से ढाई घंटे तक का सामान लगते है। यह एक्सप्रेसवे आगरा के इनर रिंग रोड (ring road) के तीसरे फेज से जुड़ने वाला है। इसकी वजह से यमुना एक्सप्रेसवे, (Yamuna Expressway) लखनऊ एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे-19 (National Highway-19) तक पहुंचना आसान हो जाएगा।
अलीगढ़ एक्सप्रेसवे की ये हैं पूरी जानकारी-
खंदौली से अलीगढ़ तक 64 किमी लंबा एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाने वाला है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण 3400 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से जुड़ेगा, इससे हाथरस और अलीगढ़ पहुंचना आसान हो जाएगा। इसका भी निर्माण कार्य अक्टूबर से चालू होने वाला है और 24 महीने में पूरा होने वाला है।