UP में एक्सप्रेसवे नेटवर्क में जुड़ेंगे नए रूट, 20 हजार करोड़ रुपये से बनेंगे 8 नए एक्सप्रेसवे
Expressway In UP : यूपी में लगातार नए नए हाईवे और एक्सप्रेसवे का निर्माण कराया जा रहा है। अब यहां पर आठ और नए एक्सप्रेसवे का निर्माण होने जा रहा है। इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की लागत आने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में।
HR Breaking News - योगी सरकार ने हाल ही राज्य के लिए एक और बड़ी सौगात दे दी है। बता दें कि यहां पर आइ और नए एक्सप्रेसवे (new Expressway In Up) का निर्माण होने जा रहा है। एक्सप्रेसवे के बनने की वजह से राज्य की प्रगति में जबरदस्त उछाल आएगा और रोजगार के भी नए नए मौके मिलने वाले हैं।
सफर करने में लगेगा कम समय-
उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेसवे (up new Expressway) नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रहा है, जहां कई प्रमुख एक्सप्रेसवे पहले ही बनाये जा चुके हैं। हाल ही में 9 अतिरिक्त एक्सप्रेसवे की योजनाओं को मंजूरी प्रदान कर दी गई है, इनकी कुल लंबाई 2,063 किलोमीटर तक की रहने वाली है। इन नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की अनुमानित लागत 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा होगी। इसकी वजह से सभी प्रमुख शहरों की कनेक्टिविटी में बेहतरी होगी, व्यापार करना आसान होगा और लोगों का सफर भी कम समय लगेगा।
8 एक्सप्रेसवे की ये है लिस्ट-
1. लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे : 49.96 किमी (आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे तक)
2. फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे : 90.84 किमी (गंगा एक्सप्रेसवे से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे तक)
3. जेवर लिंक एक्सप्रेसवे : 74.30 किमी (यमुना एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे तक बुलंदशहर के माध्यम से)
4. झांसी लिंक एक्सप्रेसवे : 118.90 किमी
5. विंध्य एक्सप्रेसवे : 320 किमी
6. मेरठ-हरिद्वार लिंक एक्सप्रेसवे : 120 किमी (उत्तर प्रदेश सीमा तक)
7. चित्रकूट से रीवा लिंक एक्सप्रेसवे : 70 किमी
8. गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे : 519 किमी
इन एक्सप्रेसवे का हो चुका है निर्माण-
सरकार ने योजना बनाई है कि यूपी में दो एक्सप्रेसवे एनएचएआई (NHAI) द्वारा बनाए जाने वाले हैं। गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे और गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) और बाकी सात एक्सप्रेसवे यूपीडीए (UPDA) से आएंगे। इन एक्सप्रेसवे के तैयार हो जाने के बाद, राज्य का एक्सप्रेसवे सिस्टम 4,374 किलोमीटर लंबा हो जाएगा, जो एक रिकॉर्ड है।
फिलहाल यूपी में 7 संचालित एक्सप्रेसवे हैं जैसे कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (24.53 किमी), यमुना एक्सप्रेसवे (165 किमी), आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (302 किमी), पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) (341 किमी), बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (296 किमी) और मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे (96 किमी), गोरखपुर शामली एक्सप्रेसवे।
