UP Railway : यूपी से गुजरने वाली ये 18 ट्रेनें अगले 3 महीने के लिए कैंसिल, यात्रियों को होगी मुश्किल

List of Canceled Trains in UP : रेल में सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आप ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि यूपी से गुजरने वाली ये 18 ट्रेनें अगले तीन महीनों के लिए कैंसिल रहने वाली हैं। घर से स्टेशन के लिए निकलने से पहले एक बार लिस्ट जरूर चेक कर लें-

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। लखनऊ मंडल से चलने और गुजरने वाली तीन दर्जन ट्रेनें दिसंबर से फरवरी के बीच पड़ने वाले कोहरे के चलते निरस्त रहेंगी। ये ट्रेनें एक दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 के बीच जहां रद्द रहेंगी, वहीं दर्जन भर ट्रेनों फेरे कम कर दिए गए हैं। इससे उन यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है, जिन्होंने पहले से कंफर्म टिकट लिए थे।

अब रेलवे उन यात्रियों के टिकट रद्द करके किराया रिफंड करेगा। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों से अनुरोध है कि निरस्त ट्रेनों की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन नंबर 139 और पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर भी ट्रेनों की जानकारी यात्री ले सकते हैं।

ये ट्रेनें दिसंबर से फरवरी तक निरस्त रहेंगी

-ट्रेन नंबर 14524 हरिहरनाथ एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी तक

-ट्रेन नंबर 14523 हरिहरनाथ एक्सप्रेस चार दिसंबर से 29 फरवरी तक

-ट्रेन नंबर 14674 शहीद एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक

-ट्रेन नंबर 14673 शहीद एक्सप्रेस सात दिंबसर से 29 फरवरी तक

-ट्रेन नंबर 14004 मालदा टाउन तीन दिसंबर से 29 फरवरी तक

-ट्रेन नंबर 14003 मालदा टाउन पांच दिसंबर से दो मार्च तक

-ट्रेन नंबर 14235 बनारस-बरेली एक्स. एक दिसंबर से 29 फरवरी तक

-ट्रेन नंबर 14236 बरेली-बनारस एक्स. दो दिसंबर से एक मार्च तक

-ट्रेन नंबर 14229 प्रयागराज संगम-योगनगरी तीन दिसंबर से 29 फरवरी तक

-ट्रेन नंबर 14230 योगनगरी-प्रयागराज संगम चार दिसंबर से एक मार्च तक

-ट्रेन नंबर 18103 टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग चार दिसंबर से 28 फरवरी तक

-ट्रेन नंबर 18104 अमृतसर-टाटानगर जलियांवाला बाग छह दिसंबर से एक मार्च तक

-ट्रेन नंबर 15058 आनन्द विहार-गोरखपुर छह दिसंबर से 28 फरवरी तक

-ट्रेन नंबर 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार सात दिसंबर से 29 फरवरी तक

-ट्रेन नंबर 04651 जयनगर-अमृतसर तीन दिसंबर से एक मार्च तक

-ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर-जयनगर एक दिसंबर से 28 फरवरी तक

-ट्रेन नंबर 12538 बापूधाम एक्सप्रेस चार दिसंबर से 28 फरवरी तक

-ट्रेन नंबर 12537 बापूधाम सुपरफास्ट एक्स. चार दिसंबर से 28 फरवरी तक

इन ट्रेनों के फेरे घटाए गए

-ट्रेन नंबर 12226 कैफियात सुपरफास्ट एक्स. दो दिसंबर से

-ट्रेन नंबर 12225 कैफियात सुपरफास्ट एक्स. तीन दिसंबर से

-ट्रेन नंबर 15909 अवध असम एक्स. दो दिसंबर से

-ट्रेन नंबर 15910 अवध असम एक्स. पांच दिसंबर से

-ट्रेन नंबर 15035 मऊ-आनन्द विहार तीन दिसंबर से

-ट्रेन नंबर 15026 आनन्द विहार-मऊ चार दिसंबर से

-ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल चार दिसंबर से

-ट्रेन नंबर 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल पांच दिसंबर से