UP News : साल के अंत तक तैयार हो जाएगा यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे, 36,000 करोड़ रुपये की आएगी लागत

UP News : उत्तर प्रदेश सड़क संपर्क में तेजी से प्रगति कर रहा है. वर्तमान में राज्य में 6 एक्सप्रेस-वे चालू हैं, जबकि 6 का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसी कड़ी में आपकाे बता दें कि इस साल के अंत तक यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा... इसे बनाने में 36,000 करोड़ रुपये की आएगी लागत-
 

HR Breaking News, Digital Desk- (UP Longest Expressway) उत्तर प्रदेश सड़क संपर्क में तेजी से प्रगति कर रहा है. वर्तमान में राज्य में 6 एक्सप्रेस-वे चालू हैं, जबकि 6 का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके अतिरिक्त, 9 नए एक्सप्रेस-वे प्रस्तावित हैं. इस तरह, यूपी देश में सबसे अधिक एक्सप्रेस-वे वाला राज्य बन गया है, जो तेज और सुगम यात्रा को सुनिश्चित करता है.

प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड तक सीधी सड़क सुविधा हो जाएगी. कुल संचालित एक्सप्रेस-वे की लंबाई 1224.53 किमी है. ऐसे में आज इस खबर में एक ऐसे एक्सप्रेस-वे की बात की गई है, जो कि प्रदेश का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे होगा.

6-लेन का बन रहा एक्सप्रेस-वे-

उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) है, जो प्रयागराज से मेरठ तक 594 किलोमीटर लंबा है. इसका निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. यह एक्सप्रेस-वे अभी 6-लेन का बन रहा है, लेकिन भविष्य में इसे 8-लेन तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक्सप्रेस-वे राज्य के 12 जिलों से होकर गुजरेगा, जिससे यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.

गंगा एक्सप्रेस-वे की मुख्य बातें-

लंबाई- 594 किलोमीटर

लेन- 6-लेन (8-लेन तक विस्तार योग्य)

शुरुआत- मेरठ

समाप्ति- प्रयागराज

शामिल जिले- मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज

परियोजना लागत- करीब 36,000 करोड़ रुपये

विकास एजेंसी- उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA)

2025 तक चालू होने की उम्मीद-

पीएम मोदी (PM Modi) ने 18 दिसंबर 2021 को मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे (Meerut-Prayagraj Ganga Expressway) का शिलान्यास किया था. यह 6 लेन का एक्सप्रेस-वे 8 ओवरब्रिज और 18 फ्लाईओवर के साथ बनाया जा रहा है. इसके पूरा होने के बाद मेरठ से प्रयागराज की दूरी केवल 6 घंटे में तय की जा सकेगी.