7th Pay Commission: 15,000 बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के मिलेंगे 6300 रुपये

7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल हाल ही में सरकार की ओर से आए एक अपडेट के मुताबिक 15,000 बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों को महंगाई भत्ते 300 रुपये मिलेंगे... आपको बता दें कि इसके बाद इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 45 फीसदी तक पहुंच जाएगा।
 

HR Breaking News, Digital Desk - लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही एक बड़ी गुड न्यूज मिलने वाली है। दरअसल केंद्र सरकार अपने अंदर काम करने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA Hike) करने का मन बना रही है। जल्द ही सरकार इस बारे में ऐलान कर सकती है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक डीए में तीन फीसदी तक का इजाफा हो सकता है। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 45 फीसदी तक पहुंच जाएगा।

कब से प्रभावी होगा DA Hike-

केंद्रीय कर्मचारियों का नया डीए हाइक 1 जुलाई 2023 से प्रभावी होगा। डीए हाइक के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने की उम्मीद है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक अगर किसी की मंथली सैलरी 50,000 रुपये है और उसकी बेसिक सैलरी 15,000 रुपये है में उनको महंगाई भत्ते के तौर पर 6,300 रुपये मिलेंगे जो कि उनकी बैसिक सैलरी का 42 फीसदी हिस्सा होगा। हालांकि अगर 3 फीसदी का डीए हाइक होता है तो कर्मचारियों की सैलरी 6,750 रुपये तक बढ़ जाएगी।

साल में दो बार होता है DA Hike-

केंद्रीय कर्मचारियों का साल भर में दो बार डीए हाइक किया जाता है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो की तरफ से जारी किए गए औद्योगिक श्रमिकों के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर किया जाता है। यह श्रम मंत्रालय का ही एक विंग है। फिलहाल इसके जो नए आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2023 के लिए CPI-IW 3.3 प्वाइंट बढ़कर 139.7 पर पहुंच गया था। पिछले महीने की तुलना में 2.42 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं एक साल पहले इसी महीने के बीच इसमें 0.90 फीसदी का इजाफा देखने को मिला था।

फिलहाल कितना मिल रहा है महंगाई भत्ता-

सरकारी केंद्रीय कर्मचारियों को डीए का फायदा मिलता है जबकि पेंशन पाने वालों को डीआर का फायदा दिया जाता है। जनवरी और जुलाई साल में दो बार इन दोनों में ही इजाफा किया जाता है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 42 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ते का फायदा मिल रहा है।