CIBIL Score को बर्बाद कर देगी Credit Card धारकों की ये 8 गलतियां

CIBIL Score : आज के समय में क्रेडिट कार्ड (CIBIL Score) का उसे हर कोई करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी छोटी-छोटी गलतियों की वजह से सिबिल स्कोर बिगाड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो आपको भविष्य में लोन मिलना मुश्किल हो जाएगा। यदि आप ऐसा नहीं चाहते तो यह आठ गलतियां भूलकर भी न करें। 

 

HR Breaking News - (CIBIL Score) अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपका इसका सही तरीके से इस्तेमाल करना जरूर आना चाहिए। यदि आप इसका सही तरीके से यूज नहीं करते हैं तो आप कई बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। आपके सर पर कर्ज का पहाड़ खड़ा हो सकता है। इसके अलावा आपका सिबिल स्कोर (cibil score down) भी बर्बाद हो सकता है। बता दें, कि क्रेडिट कार्ड में होने वाली गलतियों का सीधा असर सिबिल स्कोर पर दिखता है। अगर बाई चांस आपका सिबिल स्कोर खराब (CIBIL score bad) हो जाता है तो लोन मिलने में दिक्कत आ सकती है। 

 

 

EMI का समय पर भुगतान - 


अगर आपने क्रेडिट कार्ड (credit card) से कोई भी चीज खरीदी है तो उसकी EMI का समय पर भुगतान बेहद जरूरी है। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आपको अधिक ब्याज चुकाना पड़ सकता है। वहीं, आपको बैंक की तरफ से मैसेज भी मिल सकता है कि आपका फाइनेंशियल क्राइसिस (financial crisis) में है। ऐसे में आपका सिबिल स्कोर डाउन आ सकता है।

मिनिमम ड्यू अकाउंट न भरें - 


आपको मिनिमम ड्यू अकाउंट (Minimum Due Account) भरने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपको कर्ज के जाल में फंसा सकता है। इससे कर्ज लंबे समय तक चलता है और ब्याज लगातार जुड़ता चला जाता है और वह एक बड़ा अमाउंट बन जाता है, जिसे बाद में उसे चुकाना काफी मुश्किल हो जाता है।

क्रेडिट कार्ड की लिमिट - 


यदि आप अपने सिबिल स्कोर (CIBIL Score Latest Updates) को बेहतर रखना चाहते हैं तो इसमें क्रेडिट कार्ड (Credit card limit) सबसे अहम भूमिका निभाता है। जब भी आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल (credit card use) करते हैं तो उसकी लिमिट का ध्यान जरूर रखें। क्रेडिट कार्ड का 30% से ज्यादा यूज ना करें। यदि आप इससे ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो इसका असर सीधा सिबिल स्कोर पर दिखेगा।

क्रेडिट कार्ड से कैश निकलाने पर नुकसान  -


अचानक पैसों की जरूरत पड़ने पर लोग किसी बैंक से लोन (loan process) लेने की बजाय क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने की सोचते हैं। लेकिन, जानकारी के लिए बता दें यह फैसला आपको मुसीबत में डाल सकता है। क्योंकि क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने पर कई तरह के चार्ज लगते हैं। इसके साथ ही पैसे निकलते ही इस पर ब्याज लगना भी शुरू हो जाता है। यह आपको काफी महंगा पड़ता है।

हर खरीदारी EMI पर करना - 


क्रेडिट कार्ड द्वारा की गई हर खरीदारी पर ईएमआई का ऑप्शन चुनना भी आपको भारी पड़ सकता है। क्योंकि इससे धीरे-धीरे कर्ज का बोझ बढ़ता चला जाता है और एक समय पर आप आर्थिक बोझ तले दब जाते हैं। इसके साथ ही आपका सिविल स्कोर भी बर्बाद हो सकता है। ऐसे में हर समय किस्त पर चीजें न खरीदें। 


ऑफर्स और रिवॉर्ड पॉइंट बिगाड़ते हैं खेल - 


कई बार ऑफर्स और रिवॉर्ड पॉइंट के चक्कर में लोग क्रेडिट कार्ड से EMI पर कुछ न कुछ जरूर खरीद लेते हैं। लेकिन ऐसा करना बिल्कुल ठीक नहीं है। ऐसा करने से आपका आर्थिक बोझ बढ़ सकता है और आपका बजट भी बिगाड़ सकता है।

एक साथ अनेक क्रेडिट कार्ड रखना -


कई बार लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड का सहारा (credit card support) लेते हैं और एक से ज्यदा क्रेडिट कार्ड बनवा लेते हैं। लेकिन एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखना आपको मुसीबत में डाल सकता है। इससे पेमेंट, ड्यू डेट भूल सकते हैं. साथ ही फिजूल में कार्ड का सालना चार्ज भी देना पड़ेगा।

बिना स्टेटमेंट पढ़े पेमेंट न करें - 


कई बार जल्दबाजी में बिना बिना स्टेटमेंट पढ़े पेमेंट कर देते हैं। इससे गलत चार्ज लग सकते हैं वहीं, फ्रॉड होने का खतरा भी ज्यादा रहता है। ऐसे में जब भी पेमेंट करें तो स्टेटमेंट जरूर पढ़ लें।