Adani Wlimer : खुसखबरी! 30 रुपये और घटे सरसों तेल के भाव   
 

 Oil Price : आपको जान कर खुशी होगी के अडानी विल्मर (Adani Wlimer) ने खाद्य तेल के भाव को कम कर दिया है। सबसे ज्यादा कटौती सोयाबीन तेल के दामों में की गई है। जानिए कितने घटे तेल के भाव और क्या है नई Price List, अधिक जानकारी के लिए खबर को पढ़ें। 

 

HR Breaking News : ब्यूरो : फॉर्च्यून ब्रांड (Fortune Brand) के तहत उत्पादों की बिक्री करने वाली खाद्य तेल कंपनी अडानी विल्मर (Adani Wlimer) ने तेल की वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट के बीच खाद्य तेल (Edible Oil Price) की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करने की सोमवार को घोषणा की।

सबसे ज्यादा कटौती सोयाबीन (Soybean)  तेल के दामों में की गई है। नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द पहुंच जाएगी। इससे पहले, धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की बिक्री करने वाली मदर डेयरी ने सोयाबीन (Soybean) और राइस ब्रान ऑइस के दामों 14 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी।

खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल की कीमतों पर चर्चा करने के लिए छह जुलाई को बैठक बुलाई थी जिसमें सभी खाद्य तेल कंपनियों से वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट का लाभ उपभोक्ताओं (consumers) तक पहुंचाने का निर्देश दिया गया था। कंपनी ने एक बयान में कहा,''दामों में वैश्विक स्तर पर कटौती होने और खाद्य तेल के दामों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के सरकार के प्रयासों के मद्देनजर अडानी विल्मर ने खाद्य तेल की कीमतों में और कटौती की है। पिछले महीने भी दाम कम किए गए थे।'' 


ये भी जानें :mustard oil price: सरसों तेल के भाव में आई तगड़ी गिरावट, एक लीटर की खरीदारी पर मिल रहा रिकॉर्डतोड़ फायदा


Soybean का तेल अब 165 रुपये में मिलेगा


     
फॉर्च्यून सोयाबीन (Fortune Soybeans) तेल के दाम 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 165 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं। सूरजमुखी तेल के दाम 210 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 199 रुपये प्रति लीटर किए गए हैं। सरसों के तेल का अधिकतम खुदरा मूल्य 195 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 190 रुपये प्रति लीटर किया गया है। फॉर्च्यून राइस ब्रान (Fortune Rice Bran)तेल की कीमत 225 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपये प्रति लीटर की गई है। 

 ये भी पढ़ें :Mustard Oil : 45 रुपये गिरे सरसों तेल के भाव, चेक करें ताजा रेट


Adani Wilmer के प्रबंध निदेशक एवं CEO आंग्शू मलिक (angshu malik) ने कहा, ''हमने वैश्विक स्तर पर कीमतों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया है और नई कीमतों वाली खेप बाजार में जल्द ही पहुंच जाएगी।''