home page

Mustard Oil : 45 रुपये गिरे सरसों तेल के भाव, चेक करें ताजा रेट

मार्केट से सरसों तेल की खरीददारी पर मिल रहा जबरदस्त फायदा (great advantage)जल्द करें लें खरीददरी कहीं मौका निकल जाएं और फिर कहीं बाद में पछतावा हो। इन शहरों में सरसों तेल (mustard oil)के भाव में गिरावट आई है आप भी अपने शहर के भाव(city ​​quotes) चेक कर लें। आइए नीचे खबर में जानते है पूरा मामला।

 | 

HR Breaking News (ब्यूरो) अगर आप सरसों तेल के ग्राहक हैं तो फिर यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की साबित होने जा रही है, क्योंकि इन दिनों कीमत अपने उच्चतम स्तर से करीब 46 रुपये कम चल रही है। कम होती कीमत को देखते हुए खुदरा बाजारों में सरसों तेल (Mustard Oil)को खरीदने वालों की तादाद काफी बढ़ती दिख रही है। इसलिए अगर भी सरसों का तेल (Mustard Oil)खरीदना चाहते हैं तो बिल्कुल भी देरी ना करें, जल्द अपने पैसे बचाएं। उत्तर प्रदेश(यूपी) के कई बड़े शहरों में कीमत 170 रुपये से कम दर्ज की जा रही है।

ये भी  जानिए : gold and silver prices: सोने-चांदी के भाव में आया तगड़ा उछाल, हाई रिकॉर्ड पर पहुंचा गोल्ड


मिल रहा बड़ा लाभ


बाजारों में सरसों तेल खरीदने पर मोटा फायदा मिल रहा है, क्योंकि कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। सरसों तेल इन दिनों 164 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। तेल की उच्चतम भाव 210 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है। लखीमपुरखीरी में सरसों तेल का भाव 180 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है।

इन शहरों में जानिए सरसों तेल की कीमत


मुजफ्फरनगर में सरसों तेल की कीमत 165 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रही है। शाहजहांपुर में 17-18 जून तक 169 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रहा है। कानपुर में सरसों तेल का भाव 21-22 जून को 180 रुपये दर्ज किया जा रहा है।


26 जून को प्रयागराज में सरसों का तेल दो सप्ताह की तरह 165 रुपये और 18 जून को बहराइच में 172 रुपये प्रति लीटर देखने को मिल रहा है। बदायूं में 150 रुपये प्रति लीटर चल रही है। 27 जून को सरसों के तेल की कीमत एटा में 137 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है।

ये भी जानिए : Big Breaking news : लाल ईंट हुईं बंद, अब नजर आएंगी ऐश ईंटें, ऐसे करें बिजनेस

वहीं, 29 जून को गाजियाबाद में 165 रुपये प्रति लीटर दर्ज की जा रही है। 23 जून को कन्नोज में बीते 15 दिन से 143 रुपये और 167जून को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर चल रहा है। इसलिए आपके पास खरीदारी का यह सबसे अच्छा मौका है, जिसे लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने देखा जा रहा है।