Adani and Ambani :  अडानी ग्रुप को पीछे छोड़ रिलायंस ग्रुप निकलने वाला है आगे, रह गया बस थोड़ा फासला

बहुत ही जल्दी रिलायंस ग्रुप, अडानी ग्रुप को पीछे छोड़ कर आगे निकल जायेगा और एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले 1 2 हफ्तों में ही रिलायंस नंबर 1 पोजीशन पर आ जायेगा।  

 

HR Breaking News, New Delhi : देश की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Industries को बीते सप्ताह सबसे ज्यादा फायदा हुआ है. खास बात तो ये है कि रिलायंस मार्केट कैप (Reliance Industries Market Cap) के मामले में अडानी ग्रुप की कंपनियों के कुल मार्केट कैप (Adani Group Market Cap) को जल्द ही पीछे छोड़ सकती है. रिलायंस और अडानी ग्रुप के मार्केट कैप में फासला काफी कम रह गया है.

दूसरी ओर इस सप्ताह देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,15,837 करोड़ रुपये का इजाफा देखने को मिला है. जिसमें सबसे ज्यादा 71 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज की देखने को मिली है. 10 में से 2 कंपनियां ऐसी भी रही, जिनके मार्केट कैप में गिरावट देखने को मिली. आइए आपको भी बताते हैं कि किस कंपनी के मार्केट कैप में कितना इताफा हुआ और कंपनी की वैल्यूएशन कितनी हो गई है.

किस कंपनी के मार्केट कैप में कितना इजाफा
इस सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 71,462.28 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,41,994.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 18,491.28 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,488.60 करोड़ रुपये रहा.
टीसीएस की बाजार हैसियत 18,441.62 करोड़ रुपये बढ़कर 12,58,439.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
इन्फोसिस का वैल्यूएशप 3,303.5 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,89,515.09 करोड़ रुपये रहा.
अडानी इंटरप्राइजेज की बाजार हैसियत भी 2,063.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,045.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
भारती एयरटेल का मार्केट कैप 1,140.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,72,234.92 करोड़ रुपये रहा.
आईसीआईसीआई बैंक का वैल्यूएशन 845.21 करोड़ रुपये बढ़कर 6,49,207.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
एसबीआई की बाजार हैसियत भी 89.25 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,214.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
इस रुख के उलट एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 5,417.55 करोड़ रुपये घटकर 8,96,106.38 करोड़ रुपये रह गया.
एचडीएफसी की वैल्यूएशन में 2,282.41 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 4,85,626.22 करोड़ रुपये पर आ गया.


अडानी ग्रुप को जल्द पीछे छोड़ सकती है रिलायंस

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में बीते दो सप्ताह से लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से कंपनी का मार्केट कैप 18,41,994.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है, जबकि अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों का कुल मार्केट कैप 18,73,844.82 पर है. इसका मतलब है रिलायंस और अडानी ग्रुप के मार्केट कैप के बीच का अंतर 31,850.34 ​करोड़ रुपये रह गया है. जिसे रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जल्द ही पीछे छोड़ सकता है.

शेयर बाजार में देखने को मिली करीब एक फीसदी की तेजी
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 574.86 अंक या 0.92 फीसदी के लाभ में रहा. बुधवार को सेंसेक्स पहली बार 63,000 अंक के स्तर के पार बंद हुआ था. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अडाणी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा.