Tata नमक खरीद रहे हैं तो सावधान! मार्केट में बिक रहा नकली नमक, ऐसे करें पहचान
HR Breaking News : कैथल : यदि आप भी टाटा कंपनी का नमक खरीदते हैं तो आगे से सावधान हो जाएं. क्योंकि आपके द्वारा खरीदा गया नमक नकली भी हो सकता है. क्योंकि हरियाणा के कैथल शहर में टाटा कंपनी के नाम पर नकली नमक बनाने वालो का पर्दाफाश हुआ है।
ये खबर भी पढ़ें : New Business Idea : कम पूंजी लगाकर इस बिजनेस से कमाएं लाखों रुपये
TATA का मार्का लगाकर मार्केट में बेचा जा रहा नकली नमक
कैथल के जींद रोड पर पर स्थित नवीन करियाणा स्टोर पर टाटा कंपनी की तरफ से नियुक्त कर्मचारियों ने कैथल के CIA टीम के साथ रेड की तो टाटा कंपनी का मार्क लगा कर नकली नमक बेचने वालों को शिकंजे में लिया. कंपनी की तरफ से आए कर्मचारियों का कहना था कि कई दिनों से उन्हें कैथल में नकली चाय पत्ती और नकली नमक बनाने की सूचना मिल रही थी. इस बात की जानकारी उन्होंने तुरंत कैथल के SP को दी।
ये खबर भी पढ़ें : Business Idea: अपने घर की छप पर शुरू करें ये 4 बिजनेस, होगी छप्परफाड़ कमाई
SP ने तुरंत लिया संज्ञान
SP ने इस मामले पर तुरंत कार्यवाही करते हुए CIA 2 टीम को कंपनी के कर्मचारियों के साथ भेजी. तब उन्होंने कर्मचारियों के साथ जाकर जींद रोड स्थित अग्रसेन धर्मशाला के पास नवीन करियाना स्टोर पर छापेमारी की, जहां पर उन्हें टाटा कंपनी का मारका लगा हुआ काफी मात्रा में नकली नमक प्राप्त हुआ।
तभी पुलिस ने सारा नकली नमक अपने कब्जे में लिया और कैथल की CIA 2 के परिसर में जांच के लिए ले गए. अभी पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कैथल में नमक के अलावा और कौन-कौन सा सामान नकली बनाया जा रहा है. पुलिस मामले की कार्यवाही में लगी हुई है।