सोना खरीदने से पहले जान लीजिए एक महीना के भाव का पूरा गणित

Gold price one month : आप अगर सोना खरीदने या बेचने की सोच रहे हैं तो पहले आप जून महीने के रेट जरूर चेक कर लीजिए। एक महीने में सोने के भाव में कितनी गिरावट या फिर बढ़ौतरी हुई है ये जानकर ही आप सोना खरीदने जाएं।

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। आज जून महीने जून का चौथा दिन है। इसी के साथ आज सोना- चांदी की कीमतों (gold-silver prices) के लिए बाजार अपडेट नहीं होने वाला है, क्योंकि सर्राफा बाजार (bullion market) सोमवार से शुक्रवार (Monday to Friday) तक ही सोने- चांदी के नए रेट्स (new rates of gold and silver) के साथ खुलता है।

ये भी पढ़ें : इन बैंकों ने बढ़ाई होम और दूसरे लोन की ब्याज दरें, बढ़ गया EMI का बोझ

सोने के रेट में उतार चढाव चेक करें

June के शुरुआती 3 दिनों में सोने की कीमतें (gold prices june) देखें तो यकीनन गोल्ड महंगा (Costly) हुआ है। पिछले महीने 31 मई को सर्राफा बाजार (bullion market) 10 ग्राम सोने के 51 हजार 192 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं आखिरी कारोबारी दिन यानि बीते शुक्रवार को बाजार 10 ग्राम सोने के 51 हजार 469 रुपये (10 grams gold) पर बंद हुआ।

दूसरी ओ इस महीने June में 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price) में 277 प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है।
वहीं 995 प्योरिटी वाले सोने की कीमत (995 purity gold price) शुक्रवार के दिन 51,263 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 916 प्योरिटी वाले सोने की कीमत बीते Friday को 47,146 प्रति 10 ग्राम रही।


इस तरीके से तय होता है सोने का भाव


बाजार में सोने- चांदी के भाव मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) तय करती है।  मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एक संगठन है जो सोने- चांदी की डिमांड और सप्लाई (demand and supply) के अनुसार कीमतों को रोजाना दो बार अपडेट करता है। कीमतों को तय करने से पहले ग्लोबल मार्केट में महंगाई की स्थिति (Inflation situation in the global market) को भी देखा जाता है। इसके लिए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (London Bullion Market Association) से भी बातचीत करता है। 

ये भी जानिये : बैंक के लोन से हैं परेशान तो ये तरीके अपनाएं, घट जाएगी EMI


यहां जानिये अपने शहर का सोने का रेट


हर रोज दो बार सोने- चांदी के भाव (gold and silver prices daily) अपडेट किए जाते हैं। ग्राहक अपने शहर में सोने- चांदी के भाव (gold and silver prices check ) को 8955664433 पर मिस्ड कॉल देकर भी जान सकते हैं।