RBI का बड़ा ऐलान ,बैंकों को दिया ये निर्देश

देश में बैंकिंग व्यवस्था तेजी से डिजिटल हो रही है। पहले आप बैंक जाकर पैसे निकालते थे, फिर एटीएम कार्ड ने आपको लाइन में लगने से निजात दी। लेकिन अब देश के सभी बैंकों में नई व्यवस्था लागू हो गई है।
 

HR Breaking News : अब आप चाहें किसी भी बैंक के ग्राहक हों, आप यूपीआई का इस्तेमाल कर देश के किसी भी एटीएम से डेबिट कार्ड के बिना भी पैसे निकाल सकते हैं।


मौद्रिक नीति की समीक्षा के दौरान रिजर्व बैंक गवर्नर ने बताया कि यूपीआई का इस्तेमाल कर एटीएम से बिना कार्ड के निकासी की सुविधा का विस्तार सभी बैंकों के लिए किया गया है। यानि कि आप चाहें निजी बैंक के ग्राहक हों या सरकारी बैंक के, सभी ग्राहक इस सुविधा का इस्तमाल कर सकते हैं।

बढ़ती महंगाई के बीच RBI का बड़ा फैसला


शुरुआत में इन बैंकों ने दी सुविधा


बता दें कि शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) और RBL बैंक अपने ग्राहकों को डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए बिना एटीएम से नकदी निकालने की सुविधा दी थी। यह सुविधा दैनिक लेनदेन सीमा के साथ 10,000 रुपये से 20,000 रुपये तक होती है।


कैसे करें कार्डलेस कैश निकासी

  • हम देश के सबसे बड़े बैंक SBI का उदाहरण लेते हें। एसबीआई खाता धारक को योनो ऐप में लॉग इन करने के बाद योनो कैश पर क्लिक करना होगा।
  • एटीएम सेक्शन में जाने के बाद आप जिस राशि को एटीएम से निकालना चाहते हैं उसे दर्ज करें।
  • SBI फिर आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक योनो कैश लेनदेन नंबर भेजेगा।
  • नकदी की निकासी के लिए SBI के किसी भी कार्ड रहित लेनदेन एटीएम में इस नंबर और पिन का इस्तेमाल करें।
  • एटीएम में एटीएम के पहले पेज कार्ड लेश विकल्प का चयन करें और फिर योनो कैश और डिटेल दर्ज करें।