Business Idea : 63 साल की नवलबेन ने एक साल में बेचा करोड़ों का दूध , लोगों के लिए बनी प्रेरणा 

Dairy Farm Business : आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बताने जा रहे है जिन्होंने अपने दम पर करोड़ों का कारोबार खड़ा किया है। इन जैसी महिलांए करोड़ों लोगों के लिए  प्रेरणा का स्रोत बन कर उभरी हैं.
 

HR Breaking News (ब्यूरो) : भारत की 130 करोड़ की आबादी में कम से कम 45 करोड़ लोग नौकरी ढूंढते हैं. देश में युवा और अधेड़ लोगों में बहुत से नौकरी कर अपना गुजारा करना चाहते हैं. इस बीच कई लोग ऐसे हैं जिनमें कारोबारी क्षमताएं हैं और अपनी उन क्षमताओं का उपयोग कर वह अपना कामकाज कर करोड़ों रुपया कमाने में कामयाबी हासिल कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :  1 साल में आपको करोड़पति बना देगा ये कम निवेश वाला बिजनेस

अगर आपको यह पता है कि किसी काम को करने का सही तरीका क्या है और आपके अंदर बिजनेस करने की ललक है तो आप दूध बेचकर (Dairy Business) भी काफी पैसे कमा सकते हैं. गुजरात की 63 साल की एक महिला नवल बहन दलसिंहभाई चौधरी ने साल में एक करोड़ रुपए का दूध बेचकर (Dairy Business) इसे सच साबित कर दिया है. नवलबेन जैसी महिलाएं देश के करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन कर उभरी हैं.

गुजरात के बनासकांठा की नगला गांव की रहने वाली नवलबेन के लिए Dairy Business बहुत आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने जिले में एक क्रांति कर दी है. साल 2020 और साल 2021 में नवलबेन ने एक करोड़ रुपए से अधिक का दूध बेचा है. इससे उन्हें हर महीने ₹4,00,000 से अधिक की कमाई हो रही है.

नवलबेन पिछले 3 साल से सालाना एक करोड़ रुपए से अधिक का दूध बेच रही हैं. पिछले साल नवलबेन ने अपने घर पर एक मिल्क कंपनी बना ली है. नवलबेन के पास अब 80 से अधिक भैंस और 45 से अधिक गाय हैं जो आसपास के कई गांव के लोगों की दूध की जरूरत पूरी करती हैं.

63 साल की नवलबेन ने कहा है कि उनके चार बच्चे हैं, वह चारों मिलकर बहुत कम कमाई कर पाते हैं. नवल बेन ने अपने मिल्क बिजनेस के बारे में कहा, "मेरे 4 बच्चे हैं. वह पढ़ाई कर शहरों में कामकाज कर रहे हैं. मैं 125 जानवरों वाला एक डेयरी फार्म (Dairy Business) चला रही हूं. साल 2019 में मैंने 88 लाख रुपए का दूध बेचा और बनासकांठा जिले में डेयरी कारोबार में नंबर वन पर आ गई."

ये भी पढ़ें :  किरयाणा स्टोर को बनाया करोड़ों का ब्रांड, जानिए पंसारी की कहानी

साल 2020 में नवल बेन ने Dairy Business से 1.10 करोड़ और साल 2021 में 1.20 करोड़ रुपए का दूध बेचने में सफलता हासिल की है. नवलबेन अपने कुछ पशुओं का दूध खुद निकालती हैं और उनकी डेयरी में 15 से अधिक लोग काम कर रहे हैं.