Business Idea:  महज 5 हजार रुपये में शुरू करें ये बिजनेस, डिमांड इतनी कि हाथों हाथ बिक रहा तैयार माल  

New Business Idea: अगर आप इन दिनों नया बिजनेस करने के बारे में सोच रहे हो तो हम आपके लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं। खास बात तो यह है इससे आपको इसे शुरू करने के लिए लागत बेहद कम आएगी। जानें पूरी जानकारी...
 

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क):  यदि आप इन दिनों नया बिजनेस शुरू करने का मन बना रहे हो तो आज हम आपको बेहद ही खास बिजनेस आइडिया(New Business Idea) लेकर आए हैं। इस बिजनेस की आजकल काफी डिमांड है। इससे आप बेहद ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।  देश में बहुत लोग इस बिजनेस को करके अच्छा मुनाफा कमा रहे है. इस बिजनेस का नाम है कुल्हड़ का बिजनेस(Kulhad Business) .

इसे भी देखेंं : सरकार की मदद से घर बैठे करें ये बिजनेस, कमाई ऐसी कि देखकर रह जाओगे दंग


ऐसे शुरू करें बिजनेस


यदि आप कुछ अलग करने का प्लान बना रहे है तो आप कुल्हड़ मेकिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है. रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप या फिर चाय की दुकान पर लोगो को कुल्हड़ से चाय पीना बेहद पसंद होता है. इसी वजह से इस बिजनेस की हर सीजन में बहुत अधिक मांग होती है.

इतना होगा निवेश 


इस बिजनेस को आप केवल 5000 रुपये का निवेश करके शुरू कर सकते है साथ ही आपको इस बिजनेस को शुरू करने के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नही होगी. कुल्हड़ का चाय बहुत किफायती दामों में बिकता है और अगर हम कुल्हड़ की बात करें तो लगभग 50 रुपये सैकड़ा के भाव से आता है. प्याली 100 रुपये और लस्सी का कुल्हड़ 150 रुपये सैकड़ा के हिसाब से आता है.


कितना होगा प्रोफिट


इस बिजनेस से मुनाफे की बात करे तो कुल्हड़ की मांग हर सीजन में रहती है और शादी के सीजन में तो मांग और भी ज्यादा बढ़ जाती है. मांग में तेजी के कारण कीमत में भी वृद्धि हो जाती है. ऐसे में कारोबार से अच्छा मुनाफा होता है. इस बिजनेस से आप डेली के हजार रुपये तक कमा सकते है. इस हिसाब से आप महीने के हजारों रुपये कमा सकते है.

और देखें : बिजनेस में कामयाबी चाहते हैं तो ये टिप्स करें फोलो, सफलता कदम चूमेगी

सरकार भी चला रही है स्कीम

कुम्हार सशक्तीकरण योजना(kumhaar empowerment scheme) केंद्र सरकार कुल्हड़ को बढ़ावा देने के लिए चला रही है. भारत सरकार इस योजना के तहत गरीब कुम्हारों को इलेक्ट्रिक चॉक प्रदान कर रही है. इसके माध्यम से गरीब कुम्हार अपने घरों में मिट्टी के बर्तन बना कर फिर उसे बाजार में बेच सकते है. भारत में बहुत सारे गरीब कुम्हार इस योजना का फायदा उठा रहे है.