DA Hike: 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते के साथ कर्मचारियों के इन भत्तों में भी होगी बढ़ोतरी
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) की अध्यक्षता में होने वाली इस महीने की आखिरी कैबिनेट बैठक ( Cabinet Meeting) में 4% महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है ।यह अनुमान AICPI-IW Index के आंकड़ों के अनुसार लगाया गया है।
दरअसल, साल 2022 के पहले छमाही जनवरी से जून के लिए मोदी सरकार महंगाई भत्ता (dearness allowance) बढ़ा चुकी है, अब जुलाई से दिसंबर महीने के लिए महंगाई भत्ते (dearness allowance) में बढ़ोतरी का इंतजार है। अगर सितंबर में इस पर सहमति बनती है तो कर्मचारियों का कुल डीए 34% से बढ़कर 38% हो जाएगा।
Dearness Allowance Hike कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी, इस तारीख से होगा लागू
नए डीए को 1 जुलाई 2022 से लागू किया गया तो 3 महीने का एरियर भी मिलेगा। संभावना जताई जा रही है कि बढ़े हुए डीए का लाभ एरियर के साथ अक्टूबर की सैलरी के साथ दिया जा सकता है। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
अगर डीए 38 फीसदी होता है और मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो टोटल डीए 6,840 रुपये और टोटल प्रॉफिट 720 रुपये महीना होगा। वहीं मूल वेतन पर अधिकतम 54,000 रुपये, 56,000 रुपये डीए के रूप में 27,312 रुपये मिलेंगे।
Dearness Allowance Hike कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी, इस तारीख से होगा लागू
इसमें आपको कुल 2,276 रुपये प्रति माह का लाभ मिलेगा। इसका लाभ 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.52 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।इसके अलावा DA के बढ़ने के बाद हाउस रेंट अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस, प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) सिटी अलाउंस और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी वृद्धि की जा सकती है।
ऐसे होगा कैलकुलेशन
- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का अंदाजा लेबर मिनिस्ट्री (Ministry of Labour and Employment) की तरफ से जारी AICPI इंडेक्स के आधार पर लगाया जाता है। इंडेक्स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है,जो हर महीने की आखिरी वर्किंग डे को जारी किया जाता है।
- श्रम मंत्रालय ने डीए कैलकुलेशन का फॉर्मूला के आधार वर्ष (Base Year) 2016 में बदलाव किया है। मजदूरी दर सूचकांक (WRI-Wage Rate Index) की एक नई सीरीज जारी की है,जो आधार वर्ष 2016=100 के साथ WRI की नई सीरीज 1963-65 के आधार वर्ष की पुरानी सीरीज की जगह लेगी।
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए DA का प्रतिशत = [(पिछले 12 महीने के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) का औसत – 115.76)/115.76]×100। DA का प्रतिशत के लिए महंगाई भत्ता प्रतिशत= (बीते 3 महीनों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33))x100