FD Interest Rate : न करें कहीं और इन्वेस्ट, ये बैंक FD पर दे रहा 9 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज
HR Breaking News (ब्यूरो) ऐसे में कई सार्वजानिक बैंक (public bank) और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी (non banking financial company) है।
जिसके माध्यम से आप FD में भारी ब्याज दर (High interest rate in FD) पा सकते हैं। मालूम हो कि कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों (bank senior citizens) को शानदार ब्याज दर (FD Interest Rate) प्रदान कर रहा है।
हम बात कर रहे हैं तमिलनाडु ट्रांसपोर्ट डेवलपमेन्ट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (Tamil Nadu Transport Development Finance Corporation) कि यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों (bank senior citizens) को FD पर एक बेहतरीन ब्याज दर पेश कर रही है। इसे TNTDF भी कहा जाता है।
High Rated FD: इन 5 बैंकों में FD पर मिल रहा 7-8 फीसदी ब्याज, जानें डिटेल्स
यह तमिलनाडु सरकार (Government of Tamil Nadu) की कंपनी है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के साथ एक गैर बैकिंग वित्तीय कंपनी (non banking financial company) के तौर पर पंजीकृत है।
यानि अपने निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न प्रदान करती है। बता दें कि यह दो निवेश योजना पेश करती है इनमें आवधिक ब्याज भुगतान योजना और धन गुणक योजना शामिल है।
High Rated FD: इन 5 बैंकों में FD पर मिल रहा 7-8 फीसदी ब्याज, जानें डिटेल्स
निवेशकों को मिलेगा 9 फीसदी तक का ब्याज(Investors will get up to 9 percent interest)
बता दें कि योजना के अंतर्गत निवेशकों को 9 फीसदी तक ब्याज मिल सकता है। इस योजना के तहत वरिष्ठ निवेशकों को करीब 9 प्रतिशत ब्याज मिल सकता है।
इस योजना में मासिक, त्रैमासिक या वार्षिक आधार पर ब्याज का भुगतान किया जाएगा। वेबसाइट के अनुसार न्यूनतम जमा राशि 50000 रुपये होगी। वरिष्ठ नागरिकों को अपना आयु प्रमाण जमा करना होगा। यह 60 महीने की अवधि के लिए प्रति वर्ष 8.77 प्रतिशत की उच्च ब्याज दर प्रदान करता है।