Gold Price : शरद पूर्णिमा के दिन सोना 4300 और चांदी 19000 घटी 

Gold Price Update: अगर आप भी सोना या फिर चांदी खरीदने का प्लान कर रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। ऑलटाइम हाई से सोना और चांदी  सस्ते मिल रहे है। आइये जानते है आज के ताजा भाव.
 
 

 HR Breaking News (ब्यूरो) : आज शरद पूर्णिमा है। आज के दिन सोना, चांदी या फिर गहना खरीदना शुभ माना जाता है। फिलहाल सोना 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60800 रुपये प्रति किलो के ऊपर बिक रही है। हालांकि सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4300 और चांदी 19000 रुपये सस्ता मिल रही है।


शनिवार-रविवार को नहीं जारी होता है रेट


गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं।

Sona Chandi Bhav: सोने के भाव में आई गिरावट, जानिए आज के ताजा रेट


शुक्रवार को ये था सोने-चांदी के रेट


पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price) 73 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना (Gold Rate) 552 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51838 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।


वहीं चांदी (Silver Price) 178 रुपये महंगा होकर 60848 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 364 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 60670 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

Sona Chandi Bhav: सोने के भाव में आई गिरावट, जानिए आज के ताजा रेट


14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव


इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 552 महंगा होकर 51838 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 549 रुपया महंगा होकर 51630 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 506 रुपया महंगा होकर 47484 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 414 रुपया महंगा होकर 38879 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 323 रुपये महंगा होकर 30325 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।


सोना ऑलटाइम हाई से 4300 और चांदी 19000 रुपये मिल रहा है सस्ता


सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4362 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19132 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

Sona Chandi Bhav: सोने के भाव में आई गिरावट, जानिए आज के ताजा रेट


हॉलमार्क देखकर ही खरीदें सोना


सोने की खरीदारी के वक्त ग्राहकों को इसकी क्वॉलिटी का जरूर ध्यान रखना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदना चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।