home page

Sona Chandi Bhav: सोने के भाव में आई गिरावट, जानिए आज के ताजा रेट

अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है. करवा चौथ के पहले और इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोने के भाव में गिरावट में दर्ज की गई है. आइये जानते है आज के ताजा रेट.
 
 | 
Sona Chandi Bhav: सोने के भाव में आई गिरावट, जानिए आज के ताजा रेट

 HR Breaking News (ब्यूरो) : भारत में इस पूरे महीने त्योहारों का सीजन चलेगा। जिसमें अधिकतर लोग गहने खरीदने की प्लानिंग करते हैं। इसी बीच 13 अक्टूबर को करवाचौथ भी आने वाला है। ऐसे में करवा चौथ के पहले और इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोना तो सस्ता हुआ वहीं चांदी महंगी हो गई है।

बीते दिन के इस बदलाव के बाद सोना 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 60800 रुपये प्रति किलो के ऊपर उपलब्ध है। तब भी सोना इस समय अपने ऑलटाइम हाई रेट से लगभग 4300 और चांदी 19000 रुपये सस्ता मिल रही है।

Sona Chandi Bhav: सोने की कीमत को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, खरीदारी में न करें देरी


इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोने की कीमत में 73 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता हुआ जिसके बाद 51765 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से सोना बंद हुआ। वहीं, बीते पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 552 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा होकर 51838 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बंद हुआ था।


साथ ही चांदी की बात करें तो चांदी 178 रुपये महंगा होकर 60848 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। वहीं, गुरुवार को चांदी में 364 रुपये प्रति किलो की गिरावट हुई थी, जिसके बाद चांदी 60670 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

Sona Chandi Bhav: सोने की कीमत को लेकर आया ये बड़ा अपडेट, खरीदारी में न करें देरी


14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 


 शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 552 महंगा होकर 51838 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 549 रुपया महंगा होकर 51630 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 506 रुपया महंगा होकर 47484 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 414 रुपया महंगा होकर 38879 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 323 रुपये महंगा होकर 30325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जाकर बंद हुआ।