Gold Price: बीते सप्ताह से सोने में बड़ी गिरावट, चांदी के बढ़ रहे दाम 

Gold Price : अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे है तो आपके खुशखबरी है. भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में सोना-चांदी की  कीमतों में गिरावट आई है. आइये जानते है ताजा भाव.
 
 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  वैश्विक बाजार (global market) में कीमती धातुओं में मिलेजुले रुख के प्रभाव से बीते सप्ताह घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 1033 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता रहा वहीं चांदी 1002 रुपये प्रति किलोग्राम महंगी हो गई।

जबकि IBJA के रेट की बात करें तो एक हफ्ते में 24 कैरेट सोने के भाव 1284 रुपये गिरी है। समीक्षाधीन सप्ताह में वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में मिलाजुला रुख रहा।

Gold Price : सोने-चांदी के भाव में भयंकर गिरावट, फटाफट कर लें खरीदारी


अगर आईबीजेए द्वारा जारी रेट की बात करें तो 12 सितंबर को सोना 50658 रुपये प्रति 10 ग्राम था। जबकि 16 सितंबर को यह  एक हफ्ते या 5 कारोबारी दिन में 1284 रुपये सस्ता होकर 49374 रुपये पर आ गया। सोने में गिरावट का सिलसिला 9 सितंबर से जारी है। नौ सितंबर को यह 50779 रुपये था।

Gold Price : सोने-चांदी के भाव में भयंकर गिरावट, फटाफट कर लें खरीदारी


सोना हाजिर 42.05 डॉलर प्रति औंस की गिरावट लेकर सप्ताहांत पर 1674.94 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह अमेरिकी सोना वायदा भी 41.8 डॉलर प्रति औंस उतरकर 1671 डॉलर प्रति औंस रह गया। वहीं, सप्ताहांत पर चांदी हाजिर 0.82 डॉलर प्रति औंस की तेजी लेकर 19.56 डॉलर प्रति औंस हो गई।