home page

Gold Price : सोने-चांदी के भाव में भयंकर गिरावट, फटाफट कर लें खरीदारी

अगर आप भी सोना खरीदने की सोच रहे है तो आपके खुशखबरी है. भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में सोना-चांदी की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट आई है. सोना खरीदने का यह बिलकुल अच्छा मौका है. आइये जानते है ताजा भाव.
 | 
Gold Price : सोने-चांदी के भाव में भयंकर गिरावट, फटाफट कर लें खरीदारी

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 1522 रुपये की भारी गिरावट आई है. वहीं, चांदी का भाव 793 रुपये गिरा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (12 से 16 सितंबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट सोना का रेट 50,863 था, जो शुक्रवार तक यह घटकर 49,341 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. बीते एक सप्ताह में चांदी की कीमत 55,937 से घटकर 55,144 रुपये प्रति किलो हो गई.


बता दें कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

Gold Latest Price: सोने-चांदी की कीमतों में आई भंयकर गिरावट! चेक करें आज के ताजा रेट


बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट

  • 12 सितंबर, 2022-   50,863 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 13 सितंबर, 2022-   50,676 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 14 सितंबर, 2022-   50,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 15 सितंबर, 2022-   49,926 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 16 सितंबर, 2022-   49,341 रुपये प्रति 10 ग्राम

Gold Latest Price: सोने-चांदी की कीमतों में आई भंयकर गिरावट! चेक करें आज के ताजा रेट

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट

  • 12 सितंबर, 2022-   55,937 रुपये प्रति किलोग्राम
  • 13 सितंबर, 2022-   57,270 रुपये प्रति किलोग्राम
  • 14 सितंबर, 2022-   56,350 रुपये प्रति किलोग्राम
  • 15 सितंबर, 2022-   56,330 रुपये प्रति किलोग्राम
  • 16 सितंबर, 2022-   55,144 रुपये प्रति किलोग्राम