Gold Price Today : खरीदने जा रहे हैं सोना, तो हो जाईये सावधान, बढ़ गए हैं सोने के दाम और चांदी भी मिल रह है महंगी  

पिछले  कुछ समय से सोने के दाम बहुत तेज़ी से घट रहगे थे और त्यौहारों के समय भी सोने के दामों में गिरावट जारी रही पर अब सोने ने तेज़ी पकड़ी है और सोना महंगा हो गया है। आइये जानते हैं आज के सोने के दाम।  
 

HR Breaking News, New Delhi : घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में आज तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सोना वायदा बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाले सोने की कीमत  0.31 फीसदी या 155 रुपये की बढ़त के साथ 50,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दी। वहीं, दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 402 रुपये की गिरावट के साथ 50,597 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था। उधर वैश्विक बाजार में शुक्रवार सुबह सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली।


चांदी में भी आई तेजी
सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमत में भी शुक्रवार सुबह तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर 5 दिसंबर 2022 की डिलीवरी वाली चांदी 0.59 फीसदी या 346 रुपये की बढ़त के साथ 58,672 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को चांदी की कीमत 1,244 रुपये की गिरावट के साथ 58,111 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई थी।

सोने का वैश्विक भाव
वैश्विक स्तर की बात करें, तो शुक्रवार सुबह सोने का वायदा और हाजिर भाव बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक वायदा कॉमेक्स पर शुक्रवार सुबह 0.64 फीसद या 10.50 डॉलर की बढ़त के साथ 1641.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.58 फीसद या 9.38 डॉलर की बढ़त के साथ 1638.87 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी का वैश्विक भाव
चांदी के वैश्विक भाव  की बात करें तो शुक्रवार सुबह इसकी वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में तेजी देखने को मिली। ब्लूमबर्ग के अनुसार, शुक्रवार सुबह चांदी का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.98 फीसद या 0.19 डॉलर की बढ़त के साथ 19.62 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.70 फीसद या 0.14 डॉलर की बढ़त के साथ 19.61 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।