home page

Bikaji Foods IPO : नमकीन बनाने वाली ये कम्पनी लॉन्च करने जा रही हैं IPO , एक्सपर्ट दे रहे हैं खरीदने की सलाह


देश की सबसे बड़ी नमकीन निर्माता कम्पनी का आज IPO लॉन्च  हो रहा है और निवेशकों के अंदर इस IPO को लेकर उत्तेजना देखी जा रही है क्योंकि इस कम्पनी ने पहले भी निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है और शेयर मार्किट के एक्सपर्ट इसको खरीदने की सलाह दे रहे हैं।  आइये जानते हैं पूरी खबर। 
 | 

HR Breaking News, New Delhi : शेयर बाजार में गुरुवार यानी तीन नवंबर को दो कंपनियों की आईपीओ के माध्यम से एंट्री मिलने वाली है। दरअसल, तीन नवंबर को ग्लोबल हेल्थ और बीकाजी फूड्स का आईपीओ खुल रहा है। इन दोनों की कंपनियों में आगामी सात नवंबर तक पैसा लगा सकेंगे।  बीकाजी देश की प्रतिष्ठित एफएमसीजी (भुजिया और नमकीन) ब्रांड है।

बीकाजी फुड्स IPO


बीकाजी फूड्स के IPO के लिए 285 रुपये से 300 रुपये के बीच का प्राइस बैंड रखा गया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 900 करोड़ रुपये जुटाना की तैयारी में है। आईपीओ के तहत 2.94 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी। बाजार के जानकारों के मुताबिक बीकाजी फूड़स के शेयर ग्रे मार्केट में 71 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों की बाजार में 16 नवंबर को लिस्टिंग हो सकती है। वहीं निवेशकों को 11 नवंबर 2022 को शेयरों का अलॉटमेंट हो सकता है।