Gold Rate Update : आज फिर कम हुए सोने के भाव, जल्द करें खरीदारी
HR Breaking News : ब्यूरो : आज के ताजा आंकडों के अनुसार वैश्विक बाजार (global market) में सोने -चांदी की कीमतों में फिर से थोड़ी सी कमी देखने को मिली है पिछले कुछ दिनों में हमें लगातार सोने के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी लेकिन आज फिर सोना(Gold) की कीमतों में मंदी देखने को मिली है. इस समय 51,000 से नीचे ट्रेड कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में सोने-चांदी(gold and silver) की कीमतों पर जारी दबाव का असर भारतीय वायदा बाजार में भी दिख रहा है.
जानिए क्या है सोने-चांदी के ताजा रेट(Know what is the latest rate of gold and silver)
ये भी पढ़ें :Gold Price Down : सोने और चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट, जानिए ताजा रेट
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 10 रुपये चढ़कर 50,574 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 155 रुपये टूटकर 54,560 रुपये पर आ गया. इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,568 रुपये पर खुलकर हुई थी, जबकि चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 54,605 रुपये पर खुलकर हुई थी.
global market में भी बढ़े दाम
ये भी जानें :Gold Price : एक महीने से सबसे कम भाव पर बिक रहा सोना, चांदी भी हुई सस्ती
जैसा कि आप जानते हैं। सोने और चांदी के भाव में आज Global Market में मंदी देखने को मिली हैं। विदेशों में भी सोने की कीमतों में कमी देखने को मिली है। सोने का ताजा रेट 1,714.53 डॉलर प्रति औंस है, जो पिछले बंद भाव से 0.24 फीसदी कम है. इसी तरह, चांदी का ताजा रेट 18.58 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया, जो अपने पिछले बंद भाव से 0.55 फीसदी कमजोरी पर ट्रेडिंग कर रही है. मार्च की शुरुआत में ग्लोबल मार्केट में सोना 2 हजार और चांदी 27 डॉलर प्रति औंस के आसपास बिक रहे थे.