home page

Gold Price Down : सोने और चांदी की कीमतों में फिर आई गिरावट, जानिए ताजा रेट

Gold Price Update : अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए सुनहरा मौका है क्योंकि आज सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। जानिए कितने घटे सोने के दाम खबर को पूरी पढ़ें। 
 
 | 

HR Breaking News : ब्यरो :  सोने की खरीदारी में सुस्‍ती से कीमत में गिरावट का दौर बना हुआ है. सरकार ने महीने की शुरुआत में 1 जुलाई को सोने (Gold ) पर आयात शुल्‍क बढ़ाने की घोषणा की थी. इस फैसले को 30 जून से लागू किया गया था. आयात शुल्‍क बढ़ने के बाद सोने के रेट में लगातार तीन दिन तेजी आई. लेकिन  उसके बाद से इसमें उठा-पटक का दौर चल रहा है. बुधवार को भी Gold and silver में गिरावट देखी गई.

सोने के भाव में आई गिरावट 


 सप्‍ताह के तीसरे दिन बुधवार दोपहर को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव (Gold Price) 201 रुपये गिराकर 50477 रुपये प्रतिशत 10 ग्राम पर चल रहा है. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (India Bullion Association) के अनुसार 23 कैरेट गोल्‍ड 50275 रुपये प्रतिशत 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46237 रुपये प्रतिशत 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 37858 रुपये प्रतिशत 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्‍ड 29529 रुपये प्रतिशत 10 ग्राम पर देखा गया. आमतौर पर लोग 22 कैरेट सोने के ही आभूषण बनवाते हैं जिसका रेट 46237 रुपये है. 999 प्‍योरिटी वाली चांदी 55230 रुपये प्रतिशत किलो पर पहुंच गई.

ये भी जानें :Gold Price Revise : सोने के भाव में तगड़ी गिरावट, चेक करें 10 ग्राम Gold के भाव

की तरफ से बुधवार दोपहर को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 50477 रुपये गिराकर 10 ग्राम पर पहुंच गया. एक किलो चांदी के भाव में भी गिराकर देखी गई और यह 333 रुपये गिराकर 55230 रुपये गिराकर किलो पर आ ग


ये भी पढ़ें :Gold bhav: फिर गिरे सोने के भाव, जानिए 10 ग्राम का रेट


Gold and Silver का MCX पर रेट


मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर बुधवार को मिला-जुला रुख रहा. बुधवार को सोना लाल और चांदी हरे निसान के साथ कारोबार करते देखे गए. दोपहर करीब 1 बजे सोना मामूली  गिराकर के साथ 50,299 रुपये पर देखा गया. वहीं सिल्वर में हल्‍की तेजी देखी गई और यह 55,754 रुपये प्रतिशत किलो पर पहुंच गई.