खुशखबरी! इस सरकारी बैंक ने बड़ाई FD पर ब्याज दरें 

Canara Bank Revises FD Rate: केनरा बैंक (Canara Bank) 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के विभिन्न टेन्योर के लिए  फिक्स्ड डिपॉजिट्स  (Fixed Deposits) प्रदान करता है. बैंक ने  फिक्स्ड डिपॉजिट्स  (Fixed Deposits) की ब्याज दरों में बदलाव किया है.

 

HR Breaking News (ब्यूरो)  सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक (Public Sector Canara Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposits) पर ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक की नई ब्याज दरें शनिवार (16 जुलाई 2022) से प्रभावी हो गई हैं.


16 जुलाई, 2022 से नई ब्याज दरें प्रभावी


केनरा बैंक (Canara Bank) 7 दिनों से लेकर 10 साल तक के विभिन्न टेन्योर के लिए एफडी प्रदान करता है. इस बदलाव के बाद, बैंक के ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 45 दिन तक की फिक्स्ड डिपॉजिट्स   (Fixed Deposits) पर 2.90 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलेगा जबकि 46 दिन से लेकर 90 दिन की एफडी  (Fixed Deposits) पर 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 91 दिन से लेकर 179 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposits)  पर 4.05 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

Bank Update : HDFC के कस्टमर्स की बल्ले-बल्ले, बैंक के लिए अब आई ये खुशखबरी


Canara Bank की एफडी दरें


180 दिन से लेकर 269 दिन की एफडी  (Fixed Deposits) पर बैंक के ग्राहकों को 4.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. इसके अलावा 270 दिन से लेकर 1 साल से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट्स  (Fixed Deposits) पर 4.55 फीसदी, 333 दिन की एफडी पर 5.10 फीसदी, 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट्स (Fixed Deposits) पर 5.30 फीसदी, 1 साल से ऊपर और 2 साल से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट्स  (Fixed Deposits) पर 5.40 फीसदी, 2 साल से ऊपर और 3 साल से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट्स  (Fixed Deposits) पर 5.45 फीसदी, 3 साल से ऊपर और 5 साल से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट्स  (Fixed Deposits) पर 5.70 फीसदी और 5 साल से 10 साल तक की एफडी पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.


वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज


आम जनता को केनरा टैक्स सेवर डिपॉजिट स्कीम(Canara Tax Saver Deposit Scheme) पर 5.75 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी.

Bank Update : HDFC के कस्टमर्स की बल्ले-बल्ले, बैंक के लिए अब आई ये खुशखबरी

केनरा बैंक  (Canara Bank) की वेबसाइट के मुताबिक, एनआरओ/एनआरई और सीजीए जमा के अलावा 2 करोड़ रुपये से कम के जमा और 180 दिनों और उससे ज्यादा के टेन्योर के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 0.50 फीसदी ज्यादा दिया जाएगा.