home page

Bank Update : HDFC के कस्टमर्स की बल्ले-बल्ले, बैंक के लिए अब आई ये खुशखबरी

अगर आपका खाता एचडीएफसी बैंक में खाता है तो खुश हो जाईए। वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ही बैंक ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिसके शेयरधारकों के लिए सकारात्मक संकेत आ रहे हैं। जानिए इसका बैंक ग्राहकों को क्या फायदा मिलेगा।
 | 
Bank Update : HDFC के कस्टमर्स की बल्ले-बल्ले, बैंक के लिए अब आई ये खुशखबरी

HR Breaking News : नई दिल्ली : HDFC Bank Share Price : प्राइवेट बैंकों में HDFC बैंक भी शामिल है। अब एचडीएफसी से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर जुड़े लोगों के लिए खुशखबरी है। 
बैंक ने इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बंपर मुनाफा दर्ज किया है। बैंक के मुनाफे में 20 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया है। एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के साथ ही बैंक के शेयरधारकों के लिए भी यह सकारात्मक संकेत लेकर आया है। पढ़िए पूरी डिटेल।

ये खबर भी पढ़ें : Frozen Peas Business : Job के साथ करें ये साइड बिजनेस, देखते ही देखते बन जाएंगे करोड़पति

पहली तिमाही में बैंक ने इतना दर्ज किया मुनाफा

बैंक ने बताया जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 20.91 प्रतिशत बढ़कर 9,579.11 करोड़ रुपये हो गया. समीक्षाधीन अवधि में निजी क्षेत्र के इस सबसे बड़े lender का नेट Profit एकल आधार पर एक साल पहले की अवधि के 7,729.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,195.99 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, यह आंकड़ा मार्च तिमाही के 10,055.18 करोड़ रुपये के नेट Profit  से कम है।


ये खबर भी पढ़ें : ढाई लाख से कम है इनकम तो भी भरें ITR, ऑटोमोटेटेड नोटिस से बचने में करेगा मदद

इस आंकड़े से समझिए कैसे हुआ मुनाफा

अब कुल आय एकल आधार पर एक साल पहले की समान अवधि के 36,771 करोड़ रुपये की तुलना में 41,560 करोड़ रुपये रही. जून तिमाही में अन्य आय 35 प्रतिशत बढ़कर 7,699.99 करोड़ रुपये हो गई. बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि उसका कुल व्यय इस दौरान 21,634 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,192 करोड़ रुपये हो गया. HDFC बैंक के अग्रिमों में 22.5 प्रतिशत के इजाफे के कारण मुख्य शुद्ध ब्याज आय 14.5 प्रतिशत बढ़कर 19,481.4 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की इसी तिमाही के 17,009 करोड़ रुपये थी।

बैंक में जमा होने वाली राशि बढ़ी

बैंक का NIM चार फीसदी रहा। बैंक ने कहा समीक्षाधीन तिमाही के लिए कुल प्रावधान की जाने वाली राशि घटकर 3,187.73 करोड़ रुपये रह गयी, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 4,830.84 करोड़ रुपये थी. एचडीएफसी बैंक ने बताया कि जमाओं में 19.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई. परिसंपत्ति गुणवत्ता के लिहाज से बात करें तो सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (NPA) 30 जून तक घटकर 1.28 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 1.47 प्रतिशत था।