Karmchari salary : कर्मचारियों के DA को लेकर संशय खत्म, 40 हजार तक बढ़ेगी सैलरी

केंद्रीय कर्मचारियों के डीए को लेकर बना संशय अब खत्म हो चुका है। सरकार ने ऐलान किया है कि डीए में बढ़ोतरी की जाएगी। बढोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी 40 हजार के करीब बढ़ेगी। जानिए पूरी डिटेल।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 जुलाई से बढ़ने जा रहा है।
 एआईसीपीआई के आज के आंकड़े आने के बाद उम्मीद है कि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब सीधे 40% परसेंट हो जाएगा आइये जानते हैं कब होगा ऐलान?

ये खबर भी पढ़ें : Business Idea: अपने घर की छप पर शुरू करें ये 4 बिजनेस, होगी छप्परफाड़ कमाई

आज साफ हो जाएगा कितना बढ़े डीए और सैलरी


आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों के इंजर की घडिय खत्म हो गईं. अब कर्मचारियों की सैलरी में 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होने वाली है. आज यह साफ़ हो जाएगा कि कर्मचारियों के डीए में कितनी बढ़ोतरी होगी. दरअसल, सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने वाली है।

एआईसीपीआई के अब तक के आंकड़े के अनुसार 5% डीए बढ़ोतरी से पर्दा हट चुका है. लेकिन आज मई का एआईसीपीआई महंगाई आंकड़ा आने वाला है, अगर ये आंकड़ा बढ़ता है तो सरकार कर्मचारियों के भत्ते (DA Hike) में 6 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है. आइए जानते हैं कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी?

ये खबर भी पढ़ें : New Business Idea : कम पूंजी लगाकर इस बिजनेस से कमाएं लाखों रुपये


इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता?


दरअसल, डीए में बढ़ोतरी एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़ों पर निर्भर करती है. एआईसीपीआई (AICPI) सूचकांक में मार्च और अप्रैल 2022 में उछाल आया था जिससे 5% फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ना साफ हो गया है. यानी तब कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा. लेकिन आज मई का आंकड़ा आने के बाद कर्मचारियों के डीए में 6% बढ़ोतरी के चांसेज भी दिख रहे हैं।


ये कहता है AICPI सूचकांक


दरअसल, इस साल जनवरी और फरवरी महीने के लिए एआईसीपीआई सूचकांक में गिरावट जरूर देखी गई, लेकिन इसके बाद एआईसीपीआई के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. जनवरी में 125.1, फरवरी में 125 और मार्च में एक अंक बढ़कर 126 पर आ गया. अब अप्रैल का भी आंकड़ा सामने आ गया है. अप्रैल के आए आंकड़ों के मुताबिक एआईसीपीआई सूचकांक 127.7 पर आ गया है. इसमें 1.35 फीसदी की बढ़त हुई है, अब मई का आंकड़ा आने वाला है. अगर मई में भी इस आंकड़े में इजाफा होता है तो डीए में 6% की बढ़ोतरी हो सकती है।


इतनी बढ़ेगी सैलरी?


अगर सरकार 6% डीए बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से 40% हो जाएगा. आइये देखते हैं देखते हैं कि अधिकतम और न्यूनतम बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी।

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन


1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (40%)                      22,760 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       3,414 X12= 40,968 रुपये


न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन


1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    18,000 रुपये 
2. नया महंगाई भत्ता (40%)                      7,200 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       1080  X12= 12,960 रुपये