LIC Dhan Rekha Policy : खास महिलाओं के लिए LIC लाया धमाका स्कीम, कर देगी मालामाल

LIC समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए स्कीमें Launch करती रहती है। ऐसी ही एक स्कीम धन रेखा पोलिसी के तहत महिलाओं को फायदा मिल रहा है...
 
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : भारतीय जीवन बीमा बाजार में कई तरह की पॉलिसियां अपने ग्राहकों के लिए मुहैया करवाता रहता है। कई बार जानकारी के अभाव के कारण ग्राहकों तक इन Policy की डिटेल्स नहीं पहुंच पाती. आज हम आपको LIC की धन रेखा पोलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खासकर महिलाओं के लिए फायदेमंद है।
एलआईसी की धन रेखा एक गैर-लिंक्ड (Non Linked), गैर-भाग (non- Participating) लेने वाली, व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा स्कीम है जो सुरक्षा और बचत का एक आकर्षक संयोजन प्रदान करती है. यह योजना Policy अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में परिवार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
Policy अवधि के दौरान निर्दिष्ट अवधि में पॉलिसीधारक के जीवित रहने पर आवधिक भुगतान (periodic payment) भी किया जाएगा।  मैच्योरिटी (maturity) के समय जीवित पॉलिसीधारक को लम सम भुगतान की गारंटी दी जाएगी। यह योजना ऋण सुविधा के माध्यम से नकदी की जरूरतों का भी ध्यान रखती है।


ये खबर भी पढ़ें : Dhan Ki Kheti : किसान भाई ध्यान दें! धान की खेती के साथ करें ये खेती, कमाई होगी जबरदस्त


Policy में 3 टर्म में कर सकते है Investment


एलआईसी की धन रेखा पॉलिसी  में 20 साल, 30 साल और 40 साल के टर्म है जिन्हें आप अपनी आवश्यता अनुसार चुन सकते हैं. 20 साल के टर्म  के लिए मिनिमम 3 साल तथा अधिकतम 20 वर्ष है. 30 साल के टर्म के लिए न्युनतम 2 साल तथा अधिकतम 45 साल है. 40 साल की टर्म पॉलिसी के लिए कम उम्र 90 दिन से लेकर 55 साल है।
इसके साथ धन रेखा की एक और खासियत है. जिसमें आपको प्लान अवधि के केवल आधे समय तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा. तो वहीं इस पॉलिसी का फायदा खासतौर पर महिलाओं को होने वाला है, महिलाओं के प्रीमियम की दर कम है.