LIC को तिमाही में हुआ 682.9 करोड़ रुपये का मुनाफा, जानें शेयर पर क्या पड़ा प्रभाव 

LIC Profit: LIC ने 2022-23 की पहली तिमाही में तगड़ा मुनाफा हासिल किया है। इास दौरान LIC को 682.9 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। जानें पूरी जानकारी..   
 

HR Breaking News, New Delhi:  देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की लाइफ इंश्योरेंस कंपनी LIC ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में तगड़ा मुनाफा कमाया है। अप्रैल-जून की तिमाही में LIC को 682.9 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। वहीं, पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में LIC का प्रॉफिट सिर्फ 2.6 करोड़ ही रुपए रहा था। LIC को यह प्रॉफिट सालाना आधार पर हुआ। लेकिन तिमाही के आधार पर बीमा कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है। मार्च की तिमाही में LIC का शुद्ध मुनाफा  2,371.5 करोड़ रुपए रहा था। तिमाही के आए नतीजों के बाद LIC की ओर से कहा गया कि आने वाली तिमाहियों में कंपनी के मुनाफे में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। 

इसे भी देखें : हाय GST की मार! किराये के मकान में रहना होगा महंगा, शादी समारोह पर भी देना होगा 1.5 लाख रुपये टैक्स!

प्रीमियम इनकम में बढ़ोतरी 


जून तिमाही में बीमा कंपनी LIC की कुल आय 1,68,881 करोड़ रुपए रही। यह पिछले वित्त वर्ष के पहले क्वार्टर में 1,54,153 करोड़ रुपए रही थी। तिमाही आधार पर LIC के नेट फ्रॉफिट पर नजर डालें, तो मार्च में इसका नेट प्रॉफिट 2,371 करोड़ रुपए रहा था। LIC के नेट प्रीमियम आय में भी बढ़ोतरी हुई है। इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में यह 98,805.25 करोड़ रुपए हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 82,375.61 करोड़ रुपए थी।


पहली तिमाही के दौरान LIC ने 36,81,764 करोड़ रुपए की पॉलिसी की बिक्री की है। सालाना आधार पर इसमें लगभग 60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। टोटल न्यू बिजनेस प्रीमियम आय 36 फीसदी बढ़कर 10,938 करोड़ रुपए हो गई है। LIC के अनुसार, मार्च की तिमाही के तुलना में कंपनी का प्रदर्शन में सभी सेगमेंट में गिरावट आई है। 

कोरोना काल बाद सुधर रही स्थिति 


प्रबंधन के तहत एलआईसी की संपत्ति 30 जून तक बढ़कर 41.02 लाख करोड़ रुपएहो गई, जो वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में 38.13 लाख करोड़ रुपएकी तुलना में 7.57 फीसदी बढ़ी है। एलआईसी के अध्यक्ष एमआर कुमार ने कहा- कोरोना काल के बाद हालात में सामान्य होने से उनके एजेंट अब ग्राहकों तक पहुंचने लगे हैं। इसका फायदा कंपनी के नेट प्रॉफिट में देखने को मिल रहा है'। जून की तिमाही के दौरान LIC का ग्रॉस वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) बढ़कर 1861 करोड़ रुपए हो गया, जबकि वीएनबी मार्जिन 13.6 फीसदी रहा। 

और देखें : RBI ने इन 8 बैंकों को दिया बड़ा झटका, चेक करें किसमें है आपका अकाउंट


स्टॉक में गिरावट


 इस बीच शुक्रवार को LIC के शेयर में गिरावट दर्ज की गई और ये नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 0.04 फीसदी गिरकर 682.35 पैसे पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है।