Land Loan: किराये के घर से परेशान तो बनाएं खुद का घर, सस्ती दरों पर खरीदें प्लॉट

Home/Land Loan: किराये पर रहने वाले हर आदमी का अपने घर का सपना होता है, परंतु ऐसा वह कर नहीं पाता। क्योंकि उसकी ज्यादातर आमदन तो घर के खर्चों में ही निकल जाती है। यदि आप खुद का घर बनाना चाहते हो तो बैंक सस्ती ब्याज दरों  पर लोन मुहैया करवा रहे हैं। जानें इसके बारे में..
 

HR Breaking News, New Delhi:  यदि आप किराये के मकान मे रह रहे हो और रोजाना की मकान मालिक की बातों से परेशान आ चुके हो। कभी पानी ज्यादा लगा दिया, बिजली का ये उपकरण प्रयोग कर लिया, बच्चे से परेशानी इत्यादि समस्याओं से आपका मकान मालिक ऐसी बाते करता रहता है। किराये पर रहने वाले हर आदमी का अपने घर का सपना होता है, परंतु ऐसा वह कर नहीं पाता। क्योंकि उसकी ज्यादातर आमदन तो घर के खर्चों में ही निकल जाती है। यदि आप खुद का घर बनाना चाहते हो तो बैंक सस्ती ब्याज दरों  पर लोन मुहैया करवा रहे हैं। 


इसे भी देखें : ग्राहकों को तगड़ा झटका, SBI ने लोन पर बढ़ाया ब्याज


मौजूदा वक्त में हर किसी को अपना खुद का घर चाहिए, क्योंकि किसी किराये के घर में रहना काफी खर्चीला होता है, इसलिए हर कोई जल्द से जल्द खुद का घर बनवाना चाहता है। अब घर बनवाने के लिए एक साथ कई सारे पैसों की जरूरत पड़ती है, जो ज्यादातर आम आदमी के लिए काफी मुश्किल होता है। ऐसे में लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है, ताकि हर कोई अपने घर खरीदने का सपना पूरा कर सके।


दरअसल, बैंक की तरफ से जमीन खरीदने के लिए सस्ती दरों पर लोन मुहैया कराया जाता है। यहां आज हम आपको होम लोन (Home Loan) और लैंड लोन (Land Loan) के बारे में बताएंगे, जो कि दो अलग-अलग प्रकार के लोन होते हैं। ऐसे में अगर आप जमीन खरीदना चाहते हैं, तो लैंड लोन (Land Loan) से जुड़ी कुछ बातें जान लें।

कौन ले सकता है लैंड लोन? (Who can take land loan?)


आपको बता दें कि भारत का कोई भी नागरिक जमीन के लिए लैंड लोन ले सकता है। वहीं, होम लोन की तरह लैंड लोन पर भी किसी तरह का टैक्स बेनिफिट नहीं दिया जाता है। इसके साथ ही लैंड लोन कुछ खास प्रकार की जमीन के लिए मुहैया कराया जाता है।


 
किस जमीन के लिए मिलता है लैंड लोन?


आमतौर पर विकास प्राधिकरण द्वारा आवंटित जमीनों पर लोन मिल जाताहै है, जबकि लैंड लोन गांव या औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जमीन पर नहीं मिलता है। बता दें कि यह निगम या नगरपालिका सीमा के भीतर स्थित होनी चाहिए, तो वहीं जमीन का भी स्पष्ट सीमांकन होना चाहिए। इसके अलावा कृषि या व्यावसायिक जमीन खरीदने के लिए लैंड लोन नहीं दिया जाता है। हालांकि, कुछ विशेष लोन का इस्तेमाल कृषि भूमि खरीदने के लिए किया जा सकता है।

और देखें : SBI दे रहा घर बैठे 35 लाख रुपये तक का लोन, ऐसे पाएं लाभ

कितना मिलता है लैंड लोन?  


अगर आप होम लोन लेते हैं, तो इस पर संपत्ति का 90 प्रतिशत तक लोन मिल सकता है। जबकि लैंड लोन के लिए ऋण राशि कम होती है। यानी जहां आपको  जमीन खरीद के लिए लोन चाहिए, वहां संपत्ति की लागत का 70-75 प्रतिशत  तक लोन मिल सकता है। इसके अलावा लोन जमीन खरीदने के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्य के लिए चाहिए, तो इसकी राशि बढ़ सकती है।