December में JIO व VI को नुकसान, 1.28 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर घटे
Feb 17, 2022, 19:36 IST
New Delhi. बीते साल दिसंबर में मोबाइल यूजर की तादाद नवंबर के मुकाबले 1.28 करोड़ कम हो गई। दूरसंचार नियामक ट्राई (TRAI) की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 में रिलायंस जियो (JIO) ने 1.29 करोड़ वायरलेस सब्सक्राइबर खो दिए।
स्मार्टफोन (Smartphone) में SIM को इस तरह करें इस्तेमाल, मिलेगी बंपर इंटरनेट स्पीड (Internet Speed)
इसके साथ कंपनी के कुल मोबाइल सब्सक्राइबर घटकर 41.57 करोड़ रह गए। इस दौरान वोडाफोन आइडिया (VI) के मोबाइल सब्सक्राइबर भी 16.1 लाख घटकर 26.55 करोड़ रह गए।
इन दोनों कंपनियों के उलट भारती एयरटेल (Airtel) को 4.75 लाख नए ग्राहक मिले। इसके साथ ही कंपनी के कुल वायरलेस सब्सक्राइबर की तादाद बढ़कर 35.57 करोड़ हो गई।
Jio धमाका : गोली की रफ्तार से चलेगा इंटरनेट, 100Gbps रहेगी स्पीड, SES के साथ साझेदारी