Mukesh Ambani - अंबानी की कंपनी को हुआ करोड़ो का फायदा, जानिए निवेशकों पर क्या पड़ेगा असर 
 

Share Market: इक्विटी बाजारों में तेजी के रुख के बीच शीर्ष दस मूल्यवान कंपनियों में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते हफ्ते बढ़ गया. एक रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि अंबानी की कंपनी को करोड़ो का फायदा हुआ है। 
 
 

HR Breaking News, Digital Desk- इक्विटी बाजारों में तेजी के रुख के बीच शीर्ष दस मूल्यवान कंपनियों में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते हफ्ते 1,33,707.42 करोड़ रुपये बढ़ गया. सर्वाधिक बढ़त रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) में दर्ज की गई. पिछले हफ्ते BSE का मानक सूचकांक सेंसेक्स 990.51 अंक यानी 1.65 प्रतिशत बढ़ा. इससे शीर्ष कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई.


शीर्ष दस मूल्यवान कंपनियों में आरआईएल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी लिमिटेड और आईटीसी का पूंजीकरण बढ़ा. वहीं आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और भारती एयरटेल के पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गई.


देश की सबसे मूल्यवान कंपनी आरआईएल का बाजार पूंजीकरण पिछले हफ्ते 44,956.5 करोड़ रुपये बढ़कर 17,53,888.92 करोड़ रुपये हो गया. इससे निवेशकों को भी फायदा मिला है. एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 22,139.15 करोड़ रुपये बढ़कर 8,34,517.67 करोड़ रुपये हो गया. एसबीआई के पूंजीकरण में 20,526.61 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और इसका मूल्यांकन बढ़कर 5,29,898.82 करोड़ रुपये हो गया.

वहीं टीसीएस का पूंजीकरण 19,521.04 करोड़ रुपये बढ़कर 11,76,860.69 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 16,156.04 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,52,396.31 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान आईटीसी के पूंजीकरण में 9,861.07 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और मूल्यांकन 4,38,538.73 करोड़ रुपये हो गया.

इसके साथ ही आईटी कंपनी इंफोसिस का मूल्यांकन 547.01 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 6,37,023.14 करोड़ रुपये हो गया. इसके उलट आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,518.27 करोड़ रुपये घटकर 6,31,314.49 करोड़ रुपये पर आ गया. एचयूएल के पूंजीकरण में भी 1,186.55 करोड़ रुपये की गिरावट आई और इसका मूल्यांकन 5,92,132.24 करोड़ रुपये रह गया.

भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण पिछले हफ्ते 222.53 करोड़ रुपये घटकर 4,54,182.23 करोड़ रुपये पर आ गया. इस तरह सप्ताह के अंत में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखी. टीसीएस दूसरे स्थान पर है जबकि एचडीएफसी बैंक को तीसरा स्थान मिला है. इनके बाद क्रमशः इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, एसबीआई, भारती एयरटेल, एचडीएफसी एवं आईटीसी का स्थान आता है.