Mukesh Ambani :दिवालिया कंपनियों को खरीदेंगे मुकेश अंबानी, इन शेयर की बढ़ जाएगी कीमत
Reliance Group : जी हां सही सुना, रिनायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी अब दिवालिया कंपनियों को खरीदेंगे और उनको उस मुकाम तक लेकर जाएंगे जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा। ये खबर बिल्कुल सही है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज लिमिटेड (आरआईएल-एसीआरई) कंसोर्टियम दिवालिया कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अधिग्रहण कर रही है। आईए जानें पूरा मामला...
HR Breaking News : नई दिल्ली : मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के नाम एक और कंपनी जुड़ सकती है।
खबर है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज लिमिटेड (आरआईएल-एसीआरई) कंसोर्टियम दिवालिया कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड का अधिग्रहण कर रही है।
आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी
Aadhaar Card Instant Loan अब ये बैंक आधार कार्ड पर देंगे लोन, जानिए पूरा प्रोसेस
आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी
Business Loan छोटे व्यापारियों को अब कम ब्याज मिलेगा लोन, जानिए सरकार की नई स्कीम
आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी
Bank Loan: बैंक लोन नही चुकाने वालों के पास भी होते है अपने ये कानूनी अधिकार
यह आखिरी स्टेज पर पहुंच चुकी है। ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, आरआईएल-एसीआरई कंसोर्टियम द्वारा सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sintex Industries Ltd) का अधिग्रहण करने की बोली को लेंडर्स से 90% से अधिक सपोर्ट मिला है।
यह भी जानिए
इन कंपनियों ने लगाए थे दांव
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया है कि कपड़ा कंपनी के लिए बोलियों पर मतदान शनिवार शाम को बंद हो गया और परिणाम देर रात घोषित किए गए। अन्य तीन बिडर्स में वेलस्पन समूह की फर्म ईजीगो टेक्सटाइल्स (Easygo Textiles), जीएचसीएल (GHCL) और हिम्मतसिंगका वेंचर्स (Himatsingka Ventures) थे।
बता दें कि RIL-ACRE ने एक योजना के हिस्से के रूप में ₹3,651 करोड़ की सबसे अधिक बोली लगाई थी जिसमें लेंडर्स, व्यापार लेनदारों और कर्मचारियों को भुगतान शामिल है।
आरआईएल-एसीआरई की पेशकश में सत्यापित उधारदाताओं के लिए 15% इक्विटी भी शामिल है, जिसने प्रस्ताव को आकर्षक बना दिया।
क्या है मामला
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज ने 2 फरवरी को शेयर बाजार को बताया था कि सभी संभावित समाधान आवेदकों (PRA) से मिली संशोधित समाधान योजनाओं का मूल्यांकन अंतरिम समाधान पेशेवर द्वारा किया जाएगा और फिर उसे कर्जदाताओं की समिति के समक्ष रखा जाएगा।
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) को भी जनवरी में सिंटेक्स टेक्नोलॉजीज की कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्लान (CIRP) की प्रगति के बारे में सूचित किया गया था। बता दें कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की अहमदाबाद बेंच के आदेश के खिलाफ सिंटेक्स इंडस्ट्रीज के पूर्व प्रमोटर अमित दिनेशचंद्र पटेल द्वारा दायर मामले की सुनवाई कर रहा था।
यह भी जानिए
क्या करती है कंपनी
सिंटेक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रीमियम ग्लोबल ब्रांड के लिए फैब्रिक प्रोवाइड करती है। ग्लोबल ब्रांड्स में अरमानी, ह्यूगो बॉस, डीजल, बरबेरी जैसे क्लाइंट शामिल हैं। सिंटेक्स एनर्जी को इन्वेस्को असेट मैनेजमेंट की तरफ दिवाला प्रक्रिया में घसीटा गया था। कंपनी को NCD (नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर) पर 15.4 करोड़ का प्रिंसिपल अमाउंट और इंट्रेस्ट रीपेमेंट करना था, जिसमें चूक के बाद इस प्रक्रिया को शुरू किया गया।
Ambani Adani Net-Worth: अडानी ग्रुप (Adani Group) के प्रमुख गौतम अडानी की संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी के कारण वो रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेहद करीब पहुंच गए थे. लेकिन अब एक फिर मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच संपत्ति का फासला बढ़ गया है.
पिछले हफ्ते देश के दो सबसे बड़े उद्योगपति नेटवर्थ की दौड़ में बिल्कुल आमने-सामने आ गए थे. अडानी ग्रुप (Adani Group) के प्रमुख गौतम अडानी की संपत्ति मे तेजी से बढ़ोतरी के कारण वो रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेहद करीब पहुंच गए थे.
Ambani Adani Net-Worth: अब एक फिर मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच संपत्ति का फासला बढ़ गया है. दोनों के बीच संपत्ति का अंतर 13 अरब डॉलर से ज्यादा का हो गया है.
संपत्तियों का फासला
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक शुक्रवार को मुकेश अंबानी की संपत्ति 91.1 अरब डॉलर थी. उनकी संपत्ति उस दिन 3.6 अरब डॉलर की गिरावट आई थी, जबकि गौतम अडानी की संपत्ति 78.1 अरब डॉलर थी, उनकी संपत्ति 12.4 अरब डॉलर घटी थी. इस तरह से दोनों के बीच संपत्ति का फासला अब बढ़कर 13 अरब डॉलर से ज्यादा का हो गया है.
यही नहीं, सोमवार को रिलांयस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.शेयर 2,437.70 रुपये पर बंद हुआ. वहीं अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में गिरावट देखी गई. ऐसे में आने वाले में दिनों संपत्ति का फासला और बढ़ने की संभावना है
गौरतलब है कि 25 नवंबर को मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ करीब-करीब बराबरी पर थी. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक बीते गुरुवार को गौतम अडानी की दौलत मुकेश अंबानी की दौलत से महज 0.6 बिलियन डॉलर कम थी. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 89.7 अरब डॉलर (करीब 6.68 लाख करोड़ रुपये) थी. वहीं गौतम अडानी की संपत्ति 89.1 अरब डॉलर (करीब 6.64 लाख करोड़ रुपये) थी.
अडानी ग्रीन एनर्जी सेक्टर में मुकाबला
नेटवर्थ के साथ-साथ अंबानी और अडानी के बीच हरित ऊर्जा क्षेत्र (Green Energy Sector) में कड़ा मुकाबला चल रहा है. इस सेक्टर में अडानी ग्रीन एनर्जी ने पहले ही एंट्री ली है, जिसका लक्ष्य है कि साल 2025 तक 25 GW ((पवन, सौर और हाइब्रिड बिजली परियोजनाओं से युक्त) ऊर्जा का निर्माण करना है. पिछले दो वर्षों में AEGL के शेयरों में 13 गुना बढ़ोतरी हुई है. इस ग्रुप का साल 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) फर्म बनने का लक्ष्य है.