Multibagger Stock: इस शेयर ने मिट्‌टी को बना दिया सोना!, 700% रिटर्न से 1 लाख बन गए 11 लाख रुपये 

Multibagger Stock: आज हम एक ऐसे स्टॉक के बारे मे जानकारी देंगे, जो एक साल में निवेशकों को 700 फीसदी से अधिक रिटर्न दे चुका है। जानें पूरी जानकारी..
 

HR Breaking News, New Delhi:  स्टॉक बाजार 12 जुलाई को लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स(Sensex) 508.62 अंक या 0.94 फीसदी नीचे 53,886.61 पर और निफ्टी(nifty) 157.70 अंक या 0.97 फीसदी नीचे 16,058.30 पर बंद हुआ। आज लगभग 1436 शेयरों में तेजी आई है, जबकि 1784 शेयरों में गिरावट आई है और 157 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 

 

इसे भी देखें : LIC शेयर होल्डरों की हो गई चांदी, हुआ करोड़ों रुपये का मोटा मुनाफा

 

 

इस दौरान आयशर मोटर्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, बीपीसीएल और नेस्ले निफ्टी के टॉप गिरावट वाले स्टॉक रहे, जबकि तेजी वाले शेयरों में श्री सीमेंट्स, एनटीपीसी, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स और भारती एयरटेल रहे। बता दें कि ये सारे शेयर लार्ज कैप(large cap) हैं। 1 साल की अवधि में आपको ऐसे शेयर 20-30 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं। पर आपको हम आज एक ऐसे स्मॉल कैप(small cap) शेयर की जानकारी देंगे, जो एक साल में निवेशकों को 700 फीसदी से अधिक रिटर्न दे चुका है।

HR Breaking News, (डिजिटल न्यूज):  हम बात करने जा रहे हैं जीकेपी प्रिंटिंग और पैकेजिंग(GKP Printing & Packaging) के शेयर की। जीकेपी प्रिंटिंग और पैकेजिंग का शेयर 3 साल में काफी तगड़ा शेयर रिटर्न देने वाला साबित हुआ है। ये स्टॉक बीएसई पर 10 मई 2019 को 19.27 रु पर था, जबकि आज यह 211.60 रु पर बंद हुआ। 10 मई को यह शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। इस शेयर ने इस दौरान लगभग 998.08 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। इससे निवेशकों के 1 लाख रु करीब 11 लाख रु बन गए हैं।

1 साल का रिटर्न  


जीकेपी प्रिंटिंग और पैकेजिंग(GKP Printing & Packaging)  का शेयर 1 साल में भी काफी तगड़ा शेयर रिटर्न देने वाला साबित हुआ है। ये स्टॉक बीएसई पर 13 जुलाई 2021 को 25.98 रु पर था, जबकि आज यह 211.60 रु पर रहा। इस शेयर ने 1 साल में 714.47 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। इससे निवेशकों के 1 लाख रु 8 लाख रु से अधिक बन गए हैं।

2022 में अब तक रिटर्न 


जीकेपी प्रिंटिंग और पैकेजिंग(GKP Printing & Packaging)  का शेयर 2022 में अब तक काफी अच्छा रिटर्न दे चुका है। ये स्टॉक बीएसई पर 3 जनवरी 2022 को 144.50 रु पर था, जबकि आज यह 211.60 रु पर बंद हुआ। इस शेयर ने 2022 में अब तक 46.44 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। इससे निवेशकों के 1 लाख रु 1.46 लाख रु से अधिक बन गए हैं। 

एनएसई(NSE) पर लिस्टिंग की तैयारी


 कंपनी अभी केवल बीएसई(BSE) पर लिस्टेड है। मगर अब यह एनएसई(NSE) पर भी लिस्टिंग के लिए प्लानिंग कर रही है। इसी मामले पर 06 जुलाई, 2022 को कंपनी के बोर्ड की बैठक हुई है। कंपनी ने एनएसई में डायरेक्ट लिस्टिंग रूट(direct listing route) के माध्यम से इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग के लिए एक अप्लाई किया है।

और देखें : इस शेयर ने निवेशकों को कर दिया मालामाल, 1लाख के बन गए 2 करोड़


 क्या है बिजनेस 


जीकेपी प्रिंटिंग(GKP Printing & Packaging)  को 3 अप्रैल, 2018 को महाराष्ट्र में एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में शुरू किया गया था। कंपनी नालीदार बक्से बनाने के कारोबार में लगी हुई है।