LIC शेयर होल्डरों की हो गई चांदी, हुआ करोड़ों रुपये का मोटा मुनाफा
LIC Share Holder Benfits: देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी LIC के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। इससे शेयरहोल्डर को भी तगड़ा मुनाफा हुआ है। जानें पूरी जानकारी...
HR Breaking News, New Delhi: बीते हफ्ते टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप(MCap) में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली। इस दौरान कंपनियों को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। इस दौरान देश की सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी LIC के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। आंकड़ों को देखें तो सेंसेक्स (Sensex) की इन कंपनियों को 1,81,209.89 करोड़ रुपये का फायदा हुआ। LIC के मार्केट कैप में 19,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आया। इससे शेयरहोल्डर को भी तगड़ा मुनाफा हुआ है।
इसे भी देखें : मात्र 150 रुपये जमा करवाने पर मिलेगा 8.5 लाख का रिफंड
यहां पहुंचा LIC का मार्केट कैप
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह आई बढ़त के चलते भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 19,797.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,47,841.46 करोड़ रुपये हो गया। फायदे वाली कंपनियों में हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) सबसे आगे रही। इसके मार्केट कैप( MCap) में जोरदार 50,058.05 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 5,86,422.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की वैल्यू भी 35,956.8 करोड़ रुपये बढ़कर 5,25,656.96 करोड़ रुपये हो गई।
और देखें : LIC की स्कीम में करें 5 हजार रुपये का निवेश, मिलेंगे लाखों
इन बड़ी कंपनियों के शेयर होल्डरों को भी लाभ
इस दौरान एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मार्केट कैपिटलाइज 23,940.12 करोड़ रुपये बढ़कर 7,75,832.15 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का MCap 19,232.55 करोड़ रुपये बढ़त के साथ 4,35,922.66 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा इन्फोसिस(Infosys) के मार्केट कैप में 15,126.4 करोड़ रुपये की तेजी दर्ज की गई और यह 6,37,033.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।