NPS : सरकारी स्कीम के तहत हर माह महिलाओं को मिलेगी 44900 रूपये पेंशन
HR News Breaking, New Delhi- सरकार के द्वारा कई स्कीमें चलाई जा रही है। इस स्कीमें के तहत जरूरतमंद लोगों को लाभ दिया जाता हैं। इस उद्देश्य से मिहलाओं के लिए सरकार ने एनपीएस नेशनल पेंशन स्कीम की शुरूआत की हैं। आइए आपको इसकी विस्तृत रूप से जानकारी देते हैं।
ये भी पढ़े : SBI ने आजादी अमृत महोत्सव पर की खास FD स्कीम लांच, ग्राहकों को मिलेगा मोटा मुनाफा
सबसे पहले NPS के तहत खाता खुलवाएं-
नेशनल पेंशन स्कीम (National Pension Scheme) के तहत योजना का लाभ लेने के लिए आत्मनिर्भर महिलाओं को सबसे पहले न्यू पेंशन स्कीम के तहत खाता खोलना होगा और उसमें निवेश करना होगा। 60 साल के बाद इस स्कीम के तहत हितग्राही महिलाओं को 45 हजार रुपए प्रतिमाह या एकमुश्त धनराशि मिलेगी।
ये भी पढ़े बढ़ गई हैं FD की दरें, जानें SBI, PNB और HDFC बैंक में कितना मिल रहा ब्याज
जानिए क्या है राष्ट्रीय पेंशन योजना
NPS केंद्र सरकार की ओर शुरू की गई एक राष्ट्रीय पेंशन योजना है। इस योजना के तहत सभी आत्मनिर्भर महिलाओं को सरकार की ओर से 45 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस स्कीम के तहत आत्मनिर्भर महिलाओं को तय धनराशि का निवेश करना होता है। इसके बाद जब हितग्राही महिला 60 साल की हो जाती है तो हर महीने 45 हजार रुपए या पूरी राशि का एक साथ मिलती है। NPS योजना के तहत आप सिर्फ 1,000 रुपए से खाता खोल सकते हैं। नए नियमों के तहत महिला चाहे तो 65 साल की उम्र होने तक NPS खाते को संचालित कर सकती है।
ऐसे समझें NPS योजना का फायदा
यदि महिला की उम्र आज की तारीख में 30 साल है और एनपीएस खाते में हर महीने 5000 रुपए निवेश करते हैं। अगर उन्हें सालाना निवेश पर 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके खाते में कुल 1.12 करोड़ रुपए जमा हो जाएंगे। इसमें से हितग्राही महिला को करीब 45 लाख रुपए मिलेंगे।
वहीं हर माह करीब 45,000 रुपए पेंशन की राशि भी मिलती रहेगी। यह पेंशन जीवन भर मिलती रहेगी। इस योजना के तहत सरकार ब्याज दर भी सामान्य बैंक ब्याज दरों से ज्यादा देती है।