home page

बढ़ गई हैं FD की दरें, जानें SBI, PNB और HDFC बैंक में कितना मिल रहा ब्याज

Fixed Deposit Rates: RBI की ओर हाल में ही रेपो रेट में इजाफा करने के बाद सभी बैंकों ने ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है। इस दौरान FD की दरों में भी इजाफा कर दिया है। आज हम आपको प्रमुख बैंकों की FD  की दरें बताना चाहते हैं। जानें पूरी डिटेल्स..
 | 
बढ़ गई हैं FD की दरें, जानें SBI, PNB और HDFC बैंक में कितना मिल रहा ब्याज  

HR Breaking News, New Delhi:  आजकल हर कोई आदमी बचत और निवेश के बारे में सोचने लग गया है। वर्तमान में मार्केट में कई निवेश के कई प्रकार आ गए है। जैसे; म्यूचुअल फंड, एसआईपी, शेयर मार्केट, क्रिप्टोकरंसी आदि। इनमें ज्यादा रिटर्न को बताया जाता है, परंतु इनमें ज्यादा रिस्क है। ऐसे में में इनमें निवेश करने से बजाय अब बैंक की एफडी में निवेश करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हाल ही में RBI ने रेपो रेट(Repo Rate) में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। इसके बाद से ही लगातार सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक अपने सेविंग अकाउंट्स और फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट(Savings Accounts and Fixed Deposit Accounts) पर लगातार इंटरेस्ट रेट बढ़ा रहे हैं।

इसे भी देखें : इन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें, FD पर मिलेगा जबरदस्त मुनाफा

देश के बड़े बैंकों जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank),  एचडीएफसी (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) आदि कई बैंकों ने अपनी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। तो चलिए हम आपको पीएनबी, एसबीआई,  एचडीएफसी बैंक के द्वारा ग्राहकों को मिलने वाली 2 करोड़ रुपये से ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं-

PNB की एफडी ब्याज दर 


7 दिन से 14 दिन तक – 3.00 फीसदी
15 दिन से 29 दिन तक – 3.00 फीसदी
30 दिन से 45 दिन तक – 3.00 फीसदी
46 दिन से 90 दिन तक - 3.25 फीसदी
91 दिन से 179 दिन तक – 4.00 फीसदी
180 दिन से 270 दिन तक – 4.50 फीसदी
271 दिन से 1 साल से कम तक –4.50 फीसदी
1 साल-5.30 फीसदी
1 से 2 साल-5.30 फीसदी
2 से 3 साल-5.50 फीसदी
3 से 5 साल-5.50 फीसदी
5 से 10 साल-5.60 फीसदी

SBI की एफडी ब्याज दर

7 दिन से 45 दिन तक-2.90 फीसदी  
46 दिन से 179 दिन तक- 3.90 फीसदी
180 दिन से 210 दिन तक- 4.40 फीसदी
211 दिन से 1 साल तक- 4.60 फीसदी
1 साल से 2 साल से कम- 5.30 फीसदी
2 साल से 3 साल से कम- 5.35 फीसदी
3 साल से 5 साल से कम- 5.45 फीसदी
5 साल से 10 साल तक-5.50 फीसदी

और देखें : लोन धारकों से गलत व्यवहार किया तो RBI लेगा एक्शन! बैंकों को circular जारी

HDFC बैंक की एफडी ब्याज दर


7 दिन से 14 दिन तक- 2.75 फीसदी
15 दिन से 29 दिन तक-2.75 फीसदी
30 दिन से 45 दिन तक- 3.25 फीसदी
46 दिन से 60 दिन तक- 3.25 फीसदी
61 दिन से 90 दिन तक- 3.25 फीसदी
91 दिन से 6 महीने तक- 3.75 फीसदी
6 महीने 1 दिन से 9 महीने तक- 4.65 फीसदी
9 महीने 1 दिन से 9 महीने तक-4.65 फीसदी
1 वर्ष पर 5.35 फीसदी
1 वर्ष 1 दिन से 2 साल तक- 5.35 फीसदी
2 वर्ष 1 दिन से 3 साल तक- 5.50 फीसदी
3 वर्ष 1 दिन से 5 साल तक- 5.70 फीसदी
5 वर्ष 1 दिन से 10 साल तक- 5.75 फीसदी