Post Office Scheme: बच्चों केे भविष्य की न करें चिंता, सिर्फ 67 रुपये देकर पाएं लाखों रुपये
Post Office RD Scheme: आज हम आपको ऐसी योजना के बारे में बताना चाहते हैं, जिसमें आप 67 रुपये रोज के हिसाब भी निवेश करते हैं तो 5 सालों में लाखों रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं। जानें योजना के बारे में पूरी जानकारी..
HR Breaking News, New Delhi: हर इंसान को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता रहती है। इसके लिए वहां निवेश करना चाहता हैं, यहां उसका उसका पैसा भी सुरक्षित हो और इसके साथ उसे अच्छी रिटर्न भी मिल सके। आजकल लोग बच्चों के भविष्य की प्लानिंग शुरूआत से कर देते हैं। इसके लिए वह ऐसी योजना में निवेश करते हैं, जब उनका बच्चा बड़ा हो जाए तो उसकी पढ़ाई या और भविष्य की प्लानिंग के बारे में समस्या न आएं। आज हम आपको ऐसी योजना के बारे में बताना चाहते हैं, जिसमें आप 67 रुपये रोज के हिसाब भी निवेश करते हैं तो 5 सालों में अच्छा फंड तैयार कर सकते हैं।
इसे भी देखें : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम्स हैं बेहद दमदार, बेहतर रिटर्न के साथ बचाएं टैक्स
ऐसे करें योजना की शुरुआत
देश में स्मॉल सेविंग स्कीम(small savings scheme) का फायदा उठाने के लिए पोस्ट ऑफिस(post office) की सेविंग स्कीम एक अच्छा ऑप्शन हैं। पोस्ट ऑफिस के ऑप्शन भी आपको अपने घर के आस-पास ही देखने के लिए मिल जाते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत आप अपने बच्चों के नाम पर गार्जियन की तरह खाता खुलवा सकते हैं। आप पोस्ट ऑफिस स्कीम में 5 साल की RD में एक तय राशि जमा कर सकते हैं। यहां आपको फिलहाल 5.8% का सालाना ब्याज दिया जा रहा है। यह फिलहाल किसी भी बचत खाते से ज्यादा है। वहीं यहां हर क्वार्टरली कंपाउंड इंटरेस्ट के आधार पर ब्याज आपकी रकम में जुड़ जाता है।
और देखें : सिर्फ 4.5 लाख रुपये करें इनवेस्ट, 30 हजार रुपये पाएं फिक्स इनकम
बस जमा करें इतने रुपये
अगर आप अपने बच्चे के नाम पर ये खाता खुलवाते हैं तो आपको महीने में बस 2,000 रुपये जमा करने होंगे। इस तरह 5 साल की अवधि तक आपके पास लाखों का फंड तैयार हो जाएगा। इस खाते में आप करीब 1.20 लाख रुपये जमा कर लेंगे। यहां ब्याज की रकम भी जोड़ी जाती है जो आपको मैच्योरिटी(maturity) पर मिलती है। इस तरह से आप अपने बच्चे के लिए अच्छी रकम जोड़ लेते हैं।