post office schemes : हर महीने अच्छी कमाई करने के लिए Post Office की ये स्कीम है सबसे धाकड़, जान लीजिए इसकी पूरी डिटेल

post office ki schemes : अगर आप थोड़ा निवेश करके हर महीने अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो Post Office की स्कीम आपके लिए सबसे बेहतर ऑपशन साबित होने वाली है। एक तो इस स्कीम में अच्छा रिटर्न मिलता है। दूसरा इसमें पैसों का कोई खतरा नहीं है। सरकारी स्कीम होने के चलते आपका पैसा (post office investment) भी पूरी तरह से सुरक्षित है।

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। पोस्ट ऑफिस की स्कीमों में निवेश करने वालों की संख्या लगातार बढ रही है। इसका कारण है कि आज के समय में निवेश (Investment) करने के लिए पोस्ट ऑफिस (post office best option) एक बेस्ट ऑप्शन है।  यहां पर आपका पैसा सुरक्षित (money safe) रहता है इसके साथ ही आपको अच्छा रिटर्न (investment return) भी मिलता है। आप भी  अगर पोस्ट ऑफिस की किसी Scheme में पैसा लगाने का सोच रहे तो  आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिससे आप हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इस स्कीम में आप 29700 रुपये की कमाई कर सकते हैं। 

ये भी जानें : jandhan khata : जनधन खाता धारकों की लगी लॉटरी, मिलेगा 1 लाख 30 हजार का फायदा

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम है सबसे बेहतर


पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme) है। आपको इस स्कीम में एकमुश्त पैसा (lump sum money) जमा करना होगा। मतलब कि MIS अकाउंट में सिर्फ एक बार निवेश करना पड़ता है। इसके बाद में आपकी हर महीने आपको कमाई होती है।

और भी पढ़ें : LIC में एक बार करें बेहद छोटा सा निवेश, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रूपये

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में मिलता है इतना ब्याज


पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम पर बाजार के उतार-चढ़ाव का कोई असर नहीं होता है। इसलिए इसमें निवेश अच्छा ऑप्शन है। आपको इस स्कीम में 1000 के मल्टीपल में पैसा लगाना होता है । इसकी मैच्‍योरिटी (maturity period) का समय 5 साल है।  पोस्‍ट ऑफिस की MIS पर 6.6 फीसदी सालाना ब्‍याज दर (annual interest rate) से ब्याज मिलता है।

पोस्ट ऑफिस की MIS स्कीम में होगी इतनी कमाई


आप अगर इसमें एकमुश्त 4.5 लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्योरिटी (maturity period) टाइम पूरा होने के बाद अगले 5 सालों तक आपकी 29700 रुपये की सालाना कमाई होगी। मतलब ये कि आपको हर महीने 2475 रुपये मिलेंगे। इतने छोटे से निवेश में इतना रिटर्न बाकी स्कीमों से बेहतर ही है।

कैसे खुलवाएं खाता (post office scheme documents)


पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको आईडी प्रूफ (ID proof) के रूप में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट या फिर ड्राइविंग लाइसेंस देना पड़ेगा। इसके साथ में आपको 2 पासपोर्ट साइज फोटो भी देने पड़ेंगे। वहीं इसके अलावा एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल जमा करना होगा। इसके बाद इसका खाता खुल जाएगा।