एक बार फिर बढ़ी रेपो रेट, जानिये कितनी बढ़ेगी आपकी EMI और LOAN

EMI and loan interest increased : आरबीआई (Reserve Bank of India) की ओर से रेपो रेट में बढौतरी कर दी गई है। इसके कारण अब आपकी EMI और लोन की ब्याज दरें भी बढ़़ेंगीं। अब आपको ज्यादा EMI देनी पड़गी।

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आज एक बार फिर रेपो रेट में वृद्धि (hike in repo rate) कर दी है। RBI गर्वनर शक्‍त‍िकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने बुधवार को रेपो रेट में 50 बेसिक प्‍वाइंट (basic point) का इजाफा कर दिया है।  इसके बाद रेपो रेट (repo rate hike) 4.40 फिसदी से बढ़कर 4.90 फिसदी हो गया है। 

जरूरी सूचना : सरकार से बिना गारंटी-ब्याज दस लाख रुपये लें और शुरू करें अपना बिजनेस


0.9 प्रतिशत की हुई बढ़ौतरी (repo rate hike)


इससे पहले पिछले महीने ही आरबीआई (RBI) ने अचानक मीटिंग बुलाकर रेपो रेट को बढ़ाने का ऐलान (Announcement to increase repo rate) कर दिया। उस वक्त केंद्रीय बैंक (RBI) ने रेपो रेट में 40 बेसिस प्‍वाइंट बढ़ाने का ऐलान किया था। यानी कि वित्तीय वर्ष 2022 के लिए कुल रेपो दर में 0.9 प्रतिशत की बढ़ौतरी की है। आपको बता दें कि रेपो रेट बढ़ने से बैंक से LOAN लेना महंगा हो जाएगा।

अब HOME LOAN, पर्सनल लोन (personal loan) और CAR LOAN की ईएमआई (EMI) बढ़ना तय है। अब आपको बताते हैं कि आखिर कौन से लोन में कितनी बढ़ौतरी होगी।

HOME LOAN में इजाफा


रेपो रेट में वृद्धि (hike in repo rate) होने से bank और हाउसिंग फाइनेंस (housing finance) कंपनियां LOAN की दरें बढ़ा सकती हैं। इसके कारण आपकी ईएमआई (EMI) बढ़ जाएगी। उदाहरण के तौर पर अगर आपने SBI से 7.1 फिसदी की वर्तमान ब्याज दर पर 30 साल के लिए 20 लाख का home loan ले रखा है और अगर एसबीआई (SBI ) HOME LOAN की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत से बढ़कर 8% हो जाती है तो आपकी EMI  13441 रुपये से बढ़कर 14675 रुपये होगी। कुल EMI  में  1234 रुपये की बढौतरी होगी।

ये भी जानिये : हर महीने होगी 10 लाख की कमाई, आज ही शुरू करें ये बिजनेस


पर्सनल लोन पर इसका असर


अगर एसबीआई (SBI) के पर्सनल लोन (personal loan) पर इस वक्त 7.05 प्रतिशत ब्याज दर है। यदि  ये बढ़कर 7.95 प्रतिशत हो जाती है तो 10 साल की अवधि के साथ आपके 10 लाख रुपये के बकाया पर्सनल लोन (personal loan due) की EMI 11637 रुपये से  12106 रुपये तक बढ़ जाएगी। आपकी EMI में कुल 469 रुपये की वृद्धि होगी।


CAR LOAN में बढ़ौतरी


ऐसे ही SBI Car Loan की ब्याज दर (Rate of interest) वर्तमान में 7.45 प्रतिशत वार्षिकहै। यदि SBI CAR LOAN की ब्याज दर 7.45 प्रतिशत से बढ़कर 8.35 प्रतिशत हो गई, ऐसे में यदि आपके पास 20 साल के लिए 10 लाख रुपये का कार लोन (CAR LOAN) लिया है तो आपकी EMI 8025 रुपये से बढ़कर 8584 रुपये हो जाएगी। यानी EMI में 559 रुपये की बढ़ौतरी हो जाएगी।