retirement PF 20 हजार मासिक सैलरी वाले कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर मिलेंगे इतने करोड़
HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली,PF Account Alert: अगर आप नौकरी करते हैं और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ में पीएफ खाता खुला हुआ है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, भविष्य को सुरक्षित करने के लिए लोग अलग-अलग जगहों पर निवेश करते हैं ताकि उनका रिटायरमेंट के बाद उनकी जिंदगी का बचा हुआ समय आराम से बीत सके.
वहीं, आप अलग से निवेश नहीं करते हैं तो ईपीएफ आपके बहुत अधिक काम आ सकता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने खाताधारकों को एक अवसर देता है, जिसके माध्यम से यदि वे अपने वेतन का कुछ हिस्सा ईपीएफ में निवेश करते हैं, तो आपको सेवानिवृत्ति के समय पर्याप्त राशि मिल सकती है.
जानकारों के मुताबिक अगर आपकी बेसिक सैलरी 20 हजार है और 25 साल की उम्र से 24% (12% एम्प्लॉई + 12% एम्प्लॉयर) का EPF काट लिया जाता है, तो उसके हिसाब से हर महीने 4800 रुपये का निवेश किया जाएगा. अगर आप लगातार 25 साल तक निवेश करते रहेंगे तो रिटायरमेंट पर आपको 2.79 करोड़ रुपये का फंड मिल सकता है.
ऐसे तैयार होगा रिटायरमेंट फंड
ईपीएफ में निवेश करने पर फिलहाल 8.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. अगर हम 7% की वेतन वृद्धि मान लें तो 25 साल की उम्र में शुरू किया गया निवेश आपको बुढ़ापे तक करोड़पति बना देगा.
अगर निवेश शुरू करने की उम्र 25 साल है और बेसिक सैलरी 20 हजार है तो रिटायरमेंट के वक्त आपको 2.79 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.
30 साल की उम्र में अगर सैलरी 28,051 रुपये है तो रिटायरमेंट के वक्त 2.30 करोड़ रुपये मिलेंगे.
35 साल की उम्र में सैलरी 39,343 रुपये होती है, इसलिए रिटायरमेंट के वक्त आपको 1.85 करोड़ रुपये मिलेंगे.
अगर आप 40 साल की उम्र से निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको 55,181 रुपये की बेसिक सैलरी पर 1.42 करोड़ रुपये मिलेंगे.
45 साल की उम्र में बेसिक सैलरी 77,394 रुपये है तो आपको 1.03 करोड़ रुपये मिलेंगे.
50 साल की उम्र में बेसिक सैलरी 1,08,549 रुपये होती है, इसलिए रिटायरमेंट के वक्त आपको 66.44 लाख रुपये मिलेंगे.
इन बातों का रखें ध्यान
ईपीएफ से पैसा तब तक न निकालें जब तक कि कोई बहुत जरूरी काम या इमरजेंसी न हो, क्योंकि पैसे निकालने से आपकी बुढ़ापे की बचत कम होती रहेगी.
अगर आप 30 साल की उम्र में पीएफ खाते से 1 लाख रुपये निकालते हैं तो 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट फंड से 11.55 लाख रुपये कम हो जाएंगे.
इसके अलावा नौकरी बदलने के बाद ही अपना पुराना अकाउंट ट्रांसफर करवाएं. पीएफ खाता जितना पुराना होगा, आपको उतना ही अधिक लाभ मिलेगा.
ट्रांसफर न होने की स्थिति में नए खाते पर ब्याज लगेगा, लेकिन पुराने खाते पर 3 साल बाद ब्याज बंद हो जाएगा. UAN के जरिए आप आसानी से EPF अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं.