Share Market : इस शेयर को बेच दो, हो सकती है तगड़ी गिरावट

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए एक ऐसी खबर लेकर आए हैं जो आपको होने वाले तगड़े नुकसान से बचा सकती है। टाटा ग्रुप का एक शेयर लगातार नीचे गिर रहा है। इस साल अब तक इस शेयर में लगभग 20% की गिरावट आ चुकी है। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, अभी यह शेयर और गिर सकता है। इस शेयर का नाम है- टाटा मोटर्स।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : Tata group stock: टाटा ग्रुप का एक शेयर लगातार नीचे गिर रहा है। इस साल अब तक इस शेयर में लगभग 20% की गिरावट आ चुकी है। 
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, अभी यह शेयर और गिर सकता है। इस शेयर का नाम है- टाटा मोटर्स। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म कोटक सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के शेयरों (Tata motors share price) पर 'सेल' रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस  395 रखा है। एनालिस्ट ने इसकी समयावधि इंट्रा डे दी है। बता दें कि आज शुक्रवार को इंट्रा डे में टाटा मोटर्स के शेयर 1.85% की गिरावट के साथ 404.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। 


ये खबर भी पढ़ें : Murrah Scheme:खूब करें कमाई, सरकारी पैसे से घर ले आएं लाखों रुपये की मुर्रा भैंसें


जानिए... कंपनी के बारे में


टाटा मोटर्स लिमिटेड ऑटो सेक्टर की कंपनी है। यह साल 1945 की एक लार्ज कैप कंपनी है। इसका मार्केट कैप  136744.86 करोड़ रुपये है। 31-मार्च-2022 को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए, टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रमुख प्रोडक्ट/रेवेन्यू सेगमेंट में मोटर वाहन, स्पेयर पार्ट्स और अन्य, विविध सामान, सेवाओं की बिक्री और अन्य शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Bamboo Farming: सरकारी पैसे से खेत के चारों तरफ करें यह खेती, कमाएं 40 लाख रुपये


जानिए... कंपनी की वित्तीय स्थिति

31-03-2022 को समाप्त तिमाही के लिए, कंपनी ने 79341.61 करोड़ रुपये की समेकित कुल आय दर्ज की, पिछली तिमाही की कुल आय 72931.86 करोड़ रुपये से 8.79% ऊपर और पिछले साल की इसी तिमाही से 11.17% नीचे कुल आय 89319.34 करोड़ रुपये है। मार्च तिमाही में कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ 1099.32 करोड़ रहा। 31-मार्च-2022 तक कंपनी में प्रमोटरों की 46.4 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि एफआईआई की 14.45 फीसदी, डीआईआई की 14.39 फीसदी हिस्सेदारी थी।