Share Market : 1महीने में पैसे को डबल कर रहे ये शेयर, निवेशक हो गए मालामाल
HR Breaking News : ब्यूरो : जैसा की आप जानते हैं अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज का शेयर आज से 1 माह पहले 94.50 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 226.70 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 139.89 फीसदी बढ़ा दिया है।जानिए पैसा दोगुना करने वालों शेयर के बारे में एबीसी गैस का शेयर आज से 1 माह पहले 37.90 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 90.45 रुपये हो गई है।
ये हैं पैसा दोगुना करने वालों शेयर के बारे में
ये भी जानें : LIC Stock: अभी न बेचें LIC के शेयर, एक्सपर्ट बोले- करें होल्ड, देगा बंपर मुनाफा
जयंत इंफ्राटेक(Jayant Infratech) का शेयर आज से 1 माह पहले 112.00 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 309.25 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 176.12 फीसदी बढ़ा दिया है।
प्रेशन सेंसेटिव सिस्टम(pressure sensitive system) का शेयर आज से 1 माह पहले 19.56 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 53.75 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 174.80 फीसदी बढ़ा दिया है।
ग्रेडिएंट इंफोटेनमेंट(gradient infotainment) का शेयर आज से 1 माह पहले 2.88 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 7.44 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 158.33 फीसदी बढ़ा दिया है।
वीरकृपा ज्वैलर्स(Veerakripa Jewelers) का शेयर आज से 1 माह पहले 31.05 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 76.45 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 146.22 फीसदी बढ़ा दिया है।
एक्रो इंडिया(acro india) का शेयर आज से 1 माह पहले 143.10 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 343.65 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 140.15 फीसदी बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें :Stock Market : टाटा के इस शेयर ने तोड़ा रिकॉर्ड, 6 महीने में ही निवेश हो गए मालामाल
इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 138.65 फीसदी बढ़ा दिया है। हरिया अपैरर्ल्स का शेयर आज से 1 माह पहले 5.26 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 12.51 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 137.83 फीसदी बढ़ा दिया है। NIBE का शेयर आज से 1 माह पहले 85.20 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 201.30 रुपये हो गई है।
इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 136.27 फीसदी बढ़ा दिया है। क्वांटम डिजिटल का शेयर आज से 1 माह पहले 5.10 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 11.58 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 127.06 फीसदी बढ़ा दिया है। स्टर्डी इंडस्ट्रीज का शेयर आज से 1 माह पहले 0.97 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 2.20 रुपये हो गई है।
इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 126.80 फीसदी बढ़ा दिया है। रुद्र ग्लोबल इंफ्रा का शेयर आज से 1 माह पहले 54.90 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 122.80 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 123.68 फीसदी बढ़ा दिया है।
जानिए पैसा दोगुना करने वालों शेयर के बारे में एएमडी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर आज से 1 माह पहले 46.45 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 102.70 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 121.10 फीसदी बढ़ा दिया है। कलरचिप्स न्यू मीडिया का शेयर आज से 1 माह पहले 37.00 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 81.05 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 119.05 फीसदी बढ़ा दिया है। श्री गंग इंडस्ट्रीज का शेयर आज से 1 माह पहले 75.30 रुपये का था।
वहीं अब इस शेयर की कीमत 163.50 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 117.13 फीसदी बढ़ा दिया है। केबीएस इंडिया का शेयर आज से 1 माह पहले 11.58 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 25.10 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 116.75 फीसदी बढ़ा दिया है।
असित सी मेहता फाइनेंसियल का शेयर आज से 1 माह पहले 68.50 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 147.40 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 115.18 फीसदी बढ़ा दिया है। जिंदल लीजफिन का शेयर आज से 1 माह पहले 21.20 रुपये का था। वहीं अब इस शेयर की कीमत 42.80 रुपये हो गई है। इस प्रकार से इस शेयर ने निवेशकों का पैसा 1 माह में 101.89 फीसदी बढ़ा दिया है।