Share Market update : आधे से भी कम दाम में मिल रहा है इस बड़ी कम्पनी का शेयर, , एक्सपर्ट दे रहे हैं खरीदने की सलाह

पिछले कुछ दिन पहले इस बड़ी कम्पनी का शेयर काफी  हाई पर था पर अचानक इसका शेयर आधे से भी कम दाम का रह गया  और ये एक्सपर्ट की नज़र में आ गया।  एक्सपर्ट की माने तो आने वाले समय में ये शेयर काफी उछाल पर जायेगा और ये सही  मौका है इसे खरीदने का । आइये जानते हैं कौनसा है ये शेयर। 

 

HR Breaking News, New Delhi : Online ऑर्डर पर फूड मुहैया कराने वाली कंपनी जोमैटो के शेयरों ने अपने निवेशकों को कंगाल कर दिया है। पिछले एक साल में इसके भाव आधे से भी कम हो गए हैं। हालांकि, शुक्रवार को जोमैटो 1.29 फीसद ऊपर 63 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का लो 40.60 रुपये और हाई 169 रुपये है। अभी ऑल टाइम हाई से यह 106 रुपये सस्ता है।

पिछले एक साल में 52 फीसद से अधिक टूटने के बावजूद एक्सपर्ट अभी जोमैटो को लेकर बुलिश हैं। कुल 23 विश्लेषकों में से 8 इस स्टॉक में तुरंत खरीदारी की सलाह दे रहे हैं। जबकि, 9 विश्लेषक अभी इसे Buy रेटिंग दे रहे हैं। जिन लोगों के पास अभी यह स्टॉक है, उनके लिए 4 एक्स्पर्ट्स होल्ड रखने की सलाह दे रहे हैं। जबकि दो बेचकर निकल जाने को कह रहे हैं।

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि सितंबर 2022 तिमाही में जोमैटो का घाटा 149.20 करोड़ रुपये रह सकता है, जो कि जून 2022 तिमाही में 185.70 करोड़ रुपये और एक साल पहले की समान अवधि में 435.10 करोड़ रुपये था।