Mi Sale : 11 हज़ार में नहीं बल्कि 4500 में मिल रहा है ये धाकड़ फोन, कैमरा क्वालिटी देखकर रह जायेंगे दंग
एक अच्छा फोन की खासियत क्या होती है, अच्छा कैमरा, अच्छी बैटरी और अच्छे लुक्स , और यही सब कुछ मिल रहा है शियोमी के इस फोन में और इसकी कीमत जान कर आप इसे अभी खरीद लेंगे। आइये जानते हैं इस फोन की डिटेल।
HR Breaking News, New Delhi : शियोमी के Mi इंडिया प्लैटफॉर्म पर कंपनी की Clearance Sale लाइव है. सेल में ग्राहकों को कंपनी के पुराने फोन को काफी कम दाम में खरीदने का मौका दिया जा रहा है. बात करें बेस्ट डील की तो ग्राहक यहां से 2018 के मॉडल रेडमी 6 प्रो को काफी बड़े डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. सेल में ग्राहक इस फोन को सिर्फ 4,499 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं. बता दें कि इस फोन को 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. आइए जानते हैं ये फोन किन स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है.
Redmi 6 Pro में 5.84 इंच का फुल HD+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. इसमें में नॉच बेस्ड स्क्रीन है. फोन में Octacore snapdragon 625 प्रोसेसर है जो 2.0 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है. ग्राफिक्स के लिए इसमें अड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है.
शियोमी का यह फोन एंड्रॉयड 8.0 आधारित MIUI 9.6 पर चलता है. इसमें दो सिम कार्ड स्लॉट और एक अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिए गए हैं. फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो कि 3GB RAM + 32GB, 4GB RAM + 64GB के साथ आता है. इस फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के तौर पर इस फोन में अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ, एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जबकि सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. रियर कैमरा एआई पोट्रेट मोड के साथ आता है. फोन में एआई पोट्रेट मोड और एचडीआर के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है.
इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने दावा किया है कि एक बार चार्ज होने पर फोन की बैटरी दो दिन तक चलेगी. कनेक्टिविटी के लिए 4जी VOLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं.